फिल्म गणपत का टीजर रिलीज हुआ:एक बार फिर धांसू एक्शन करते दिखे टाइगर श्रॉफ, दशहरे पर रिलीज होगी फिल्म

Ganapath Release Date Out: बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनॉन (Kriti Sanon) स्टारर पूजा एंटरटेनमेंट बैनर तले बनी मचअवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म गणपत पार्ट 1 (Ganapath 1) की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है। बागी स्टार टाइगर श्रॉफ और फिल्म की निर्माता कंपनी ने इस फिल्म की रिलीज डेट का मेगा ऐलान करते हुए एक जबरदस्त टीजर वीडियो जारी किया। इस टीजर वीडियो में टाइगर श्रॉफ धांसू एक्शन अवतार में दिख रहे हैं। ये वीडियो जारी करते हुए मेकर्स ने ऐलान किया है कि फिल्म गणपत का पहला पार्ट इसी साल दशहरे के मौके पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए निर्माताओं ने बताया कि फिल्म 20 अक्टूबर 2023 के दिन सिल्वर स्क्रीन पहुंचेगी। टाइगर श्रॉफ और कृति सेनॉन स्टारर फिल्म गणपत का ये धांसू टीजर वीडियो आप यहां देख सकते हैं।
टाइगर श्रॉफ का फिर दिखेगा धाकड़ अंदाज
बागी फेम सीरिज फिल्मों के साथ बॉलीवुड के जबरदस्त एक्शन हीरो बन चुके टाइगर श्रॉफ एक बार फिर फिल्म गणपत में धमाकेदार एक्शन करते दिखेंगे। इस बात की गवाही सामने आया ये धमाकेदार टीजर दे रहा है। इस फिल्म को मेकर्स एक नहीं बल्कि दो भागों में बनाने वाले हैं। जिसका पहला भाग दशहरा 2023 के मौके पर रिलीज होने वाला है। यही नहीं, ये टाइगर श्रॉफ की पहली पैन इंडिया फिल्म भी बनने वाली है। जिसे निर्माता-निर्देशक हिंदी के अलावा, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज करने वाले हैं।
इन फिल्मों में बिजी हैं टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत काफी लंबे वक्त से अंडर प्रोडक्शन है। जो इस साल सिल्वर स्क्रीन का मुंह देख पाएगी। इस फिल्म के अलावा एक्टर टाइगर श्रॉफ बड़े मियां छोटे मियां, स्क्रू ढीला और बागी 4 जैसी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। तो क्या आप टाइगर श्रॉफ और कृति सेनॉन स्टारर फिल्म गणपत को लेकर एक्साइटेड हैं। अपनी राय आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।