KRK पर फिर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, इस एक्टर को 'नशेड़ी' बताने पर कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट

Arrest Warrant Against KRK : कमाल आर खान उर्फ केआरके (KRK) खुद को फिल्म क्रिटिक बताते हुए फिल्मों और स्टार्स को लेकर अपना रिव्यू देते हैं। अपने रिव्यू में वह फिल्मों और स्टार्स की जमकर क्लास लगाते हैं और इसको लेकर उन्हें काफी ट्रोल भी किया जाता है। अब एक बार फिर केआरके अपने बयान को लेकर मुसीबत में घिर गए हैं। दरअसल, इंदौर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने केआरके के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। उनके खिलाफ मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने एक केस फाइल किया था। इस केस की सुनवाई के दौरन केआरके के मौजूद ना रहने पर कोर्ट ने उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया।
मामले की अगली सुनवाई की तारीख 10 मई
इंदौर के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (फर्स्ट क्लास) ने गुरुवार को वारंट जारी करते हुए मामले की अगली सुनवाई की तारीख 10 मई तय की है। वहीं, इससे पहले भी सुनवाई के दौरान केआरके के मौजूद ना रहने पर कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किए थे। मनोज बाजपेयी के वकील की तरफ से कहा गया है कि केआरके को अपने खिलाफ चल रहे केस की जानकारी है लेकिन वह देर करने के इरादे से सुनवाई में मौजूद नहीं होते हैं। दूसरी तरफ केआरके के वकील ने कहा कि उनके खिलाफ हो रही कार्रवाई पर स्टे लगना चाहिए क्योंकि मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है।
केआरके ने मनोज बाजपेयी को कहा- 'चरसी और गंजेड़ी'
बताते चलें कि 13 दिसंबर, 2022 को मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने केआरके की मानहानि केस को रद्द करने की याचिका को खारिज कर दिया था। केआरके के वकील का कहना था कि जिन ट्विटर हैंडल्स से 2021 में किए गए ट्वीट पर सवाल उठाया जा रहा है उन्म से एक 'केआरके बॉक्स आफिस' को 2020 में बेच दिया गया है। केआरके ने कभी मनोज बाजपेयी के खिलाफ कुछ भी ट्वीट नहीं किया है। बता दें कि मनोज बाजपेयी ने साल 2021 में केआरके के ट्वीट को लेकर उन पर मानहानि केस किया था। दरअसल, केआरके ने उनकी वेब सीरीज 'फैमिली मैन' को लेकर कमेंट किया था। उन्होंने वेब सीरीज की कहानी की बुराई करते हुए मनोज बाजपेयी को 'चरसी और गंजेड़ी' तक करह दिया था।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।