3 इडियट्स' के सीक्वल पर 'ओरिजनल' रैंचो ने जताई 'नाराजगी'! करीना कपूर खान के बाद वीडियो में जावेद जाफरी ने कही ये बात

 
Jaaved Jaaferi

Jaaved Jaaferi Reaction On 3 Idiots Sequel: आमिर खान (Aamir Khan), आर माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर स्टारर फिल्म '3 इडियट्स (3 Idiots)' इन दिनों काफी चर्चा में हैं। 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म में की कहानी से लेकर स्टार्स की एक्टिंग भी दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। इसी कारण फैंस '3 इडियट्स' के सीक्वल का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म के सीक्वल पर एक्टर जावेद जाफरी ने रिएक्ट किया है। जावेद जाफरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए एक्टर आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में जावेद कह रहे हैं कि यह लोग मिलकर 3 इडियट्स पार्ट 2 बना रहे हैं, वो भी बिना असली रेंचो के। बता दें कि हाल ही में करीना कपूर ने आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन की प्रेस कॉन्फेंस को लेकर बात की थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने सीक्वल का हिस्सा ना होने पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। अब करीना की तरह ही एक्टर जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) भी फैंस से शिकायत कर रहे हैं। 

एक्टर जावेद जाफरी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "अरे करीना कपूर और बोमन ईरानी को नहीं लिया तो फिर पक्का मोना सिंह को भी लिया होगा।" जवेद जाफरी के इस पोस्ट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बता दें कि साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म '3 इडियट्स' में आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन के अलावा बोमन ईरानी, करीना कपूर और मोना सिंह ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

जावेद जाफरी इस वीडियो में कह रहे हैं, "मैं ये सब करता नहीं हूं लेकिन मुझे बुरा लगा। आज की ताजा खबर सुनिए, 3 इडियट्स पार्ट 2 बना रहे हैं, वो भी बिना असली ओरिजनल रैंचो के। मतलब हद है, मैं असली रैंचो था, यह तो छोटे (आमिर खान) था। हमने ओरिजिनल साथ में बनाया था, इसलिए हमें सीक्वल भी साथ में बनाना चाहिए।" इसके साथ ही जावेद जाफरी ने मोना सिंह से सवाल करते हुए पूछा कि क्या तुम्हें इसके बारे में पता है? 

इतना ही नहीं एक्ट्रेस मोना सिंह ने भी एक वीडियो शेयर कर पूछा कि फिल्म की शूटिंग कब हुई. “मैं लाल सिंह चड्ढा पर आमिर खान सर के साथ दो साल से शूटिंग कर रही थी. उन्होंने यह भी नहीं बताया...उन्होंने इसे कब शूट किया? मुझे किसी ने नहीं बुलाया। (3 इडियट्स के लिए) क्लाइमेक्स में मैंने एक बच्चे को जन्म दिया. मुझे वहां होना चाहिए था...यह बहुत दुख की बात है. मैं परेशान हूं. क्या 'सब ठीक है'? सब बिल्कुल ठीक नहीं है, ” इस पर फिल्म के पॉपुलर सॉन्ग का उन्होंने जिक्र किया है.

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।