Sunil Shetty की Hunter सीरीज का टीज़र हुआ आउट,इस दिन अपने एक्शन से धूम मचाएंगे एक्टर

 
Hunter

अभिनेता सुनील शेट्टी अपनी मच अवेटेड वेब सीरीज को लेकर छाए हुए हैं. एमएक्स प्लेयर से ओटीटी पर कमबैक करने वाले एक्टर अमेजन मिनी टीवी की सीरीज हंटर- टूटेगा नहीं, तोड़ेगा में नजर आएंगे. ये एक एक्शन थ्रिलर सीरीज है. जिसमें सुनील पुलिस ऑफिसर के रोल में दमदार एक्शन करते दिखेंगे. इसी के साथ उनके फैंस भी लंबे वक्त के बाद एक बार फिर से उनका वही जलवा देख पाएंगे.

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'हंटर - टूटेगा नहीं तोड़ेगा' को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेता की फैन फॉलोइंग पूरे देश में है। उनके फैंस उनकी वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब सुनील के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अभिनेता की अपकमिंग वेब सीरीज 'हंटर- टूटेगा नहीं तोड़ेगा' का टीजर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है। सुनील इस एक्शन थ्रिलर सीरीज में एसीपी 'विक्रम सिन्हा' का किरदार निभा रहे हैं। टीजर में आप देख सकते हैं कि कैसे वह अकेले ही बदमाशों से लोहा लेते नजर आ रहे हैं। वहीं, इस प्रोमो में ईशा देओल और बरखा बिष्ट भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं।

हाल ही में फिल्म का एक इवेंट लॉन्च हुआ. जिसमें इस सीरीज की पूरी स्टार कास्ट नजर आई. बता दें कि मंगलवार को एक्शन पैक्ड थ्रिलर वेब सीरीज ‘हंटर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस इवेंट लॉन्च के दौरान सुनील शेट्टी के अलावा ईशा देओल, राहुल देव, बरखा बिष्ट और करणवीर शर्मा भी नजर आए. ये पोस्ट वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.

क्या है हंटर की कहानी?

बात करें ट्रेलर की तो हंटर’ एक एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है. इसमें सुनील शेट्टी ने एसीपी ‘विक्रम सिन्हा’ का किरदार निभाया है. ये कहानी मुंबई में मौजूद अपराध की दुनिया की अंधेरी गलियों की एक स्टोरी है. इस सीरीज में एक्टर एक गुमशुदा महिला को तलाश करने की कोशिश करता है जो उसे अपने अतीत और आने वाले कल के बीच उलझा देता है.

कब रिलीज होगी हंटर?

बता दें कि सुनील शेट्टी की मच अवेटेड सीरीज इसी महीने 22 मार्च को रिलीज होगी. ‘हंटर’ के मेकर्स ने आज मंगलवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया है. वहीं, इसके अलावा भी एक्टर के पास कई फिल्में पाइप लाइन में हैं. इसके बाद वो अक्षय कुमार, परेश रावल के साथ अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म हेरा फेरी के सीक्वल में नजर आएंगे.

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।