फहाद अहमद संग शादी को लेकर Swara Bhasker ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'सामाजिक दबाव का सामना...'

 
sawara

Swara Bhasker And Fahad Ahmed: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaker) इन दिनों समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद संग अपनी शादी करने को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में स्वरा और फहाद एक मैगजीन कवर के फोटोशूट के लिए साथ नजर आए। इस दौरान स्वरा और फहाद ने अपनी लव स्टोरी को लेकर खुलकर बात की। इसके साथ ही स्वरा और फहाद ने यह भी बताया कि आखिर क्या चीज उन दोनों को इतना करीब लेकर आई। बता दें कि स्वरा और फहाद ने कई महीने तक अपनी शादी को छुपाए रखा था। बाद में उन्होंने मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी रचाई थी।

एक जोइंट इंटरव्यू में स्वरा भास्कर और फहाद अहमद (Fahad Ahmed) ने बताया कि वह पहली बार जनवरी 2020 में एक प्रोटेस्ट के दौरान मिले थे। जब एक्ट्रेस से एक सफल रिश्ते के रहस्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ब्राइड्स टुडे को बताया, "“मैं सलाह नहीं देना चाहती क्योंकि हमारा रिश्ता बहुत नया है। लेकिन मुझे लगता है कि जिस चीज ने हमें एक साथ रहने में सक्षम बनाया, वह यह थी कि हमने स्वीकार किया कि हम अलग-अलग दुनिया से आते हैं। भारत में प्यार बहुत ही सामाजिक दबाव के साथ आता है। भारत में युवा कपल को जाति, वर्ग और धर्म से लड़ना पड़ता है। लेकिन अगर आप एक-दूसरे से प्यार करते हैं, तो डर से लड़िए।"

फहाद (Fahad Ahmed) संग अपने रिश्ते को लेकर स्वरा भास्कर ने आगे कहा, "हमें यह स्वीकार करने की आवश्यकता है कि हम दो अलग-अलग लोग हैं, अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं और हमारे अनुभव भी अलग-अलग हैं। मैं तो कहूंगी कि आप जो हैं, उसे कभी मत बदलिए। लेकिन अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना ठीक है क्योंकि हम ऐसे ही सीखते हैं।"

स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद के साथ कुछ समय तक डेटिंग के बाद इसी साल फरवरी में कोर्ट मैरिज की थी। हालांकि कोर्ट मैरिज के बाद स्वरा और फहाद ने रीति-रिवाजों से शादी रचाई। इसके बाद दोनों ने बरेली और दिल्ली में दो ग्रैंड रिसेप्शन दिए थे, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं।