Holi पर जैकलीन के लिए उमड़ा सुकेश चंद्रशेखर का प्यार, जेल से खत लिखकर कहा, 'तुम्हारी जिंदगी में रंग वापस...'

Sukesh Chandrasekhar Wishes Jacqueline Fernandez Happy Holi: 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंडोली जेल में कैद महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) अक्सर खत लिखकर जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के लिए अपने प्यार का इजहार करते हैं।अब होली के मौके पर सुकेश ने फिर से एक पत्र लिखा है, जिसमें आरोपी ने एक्ट्रेस को बधाई देते हुए अपने प्यार का इजहार किया है। दिल्ली की जेल में बंद सुकेश ने अपने लेटर में लिखा, "मैं सबसे पहले आप सभी को होली की शुभकामनाएं देना चाहूंगा। खासतौर पर मीडिया को, जिन्होंने मेरी बात को हमेशा लोगों के सामने रखा।" इसके बाद अपने पत्र में सुकेश ने जैकलीन को होली की शुभकामनाएं दीं।
सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस को दी होली की शुभकामनाएं
सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन के लिए लिखा, "सबसे अमेजिंग और शानदार इंसान, मेरी सबसे खूबसूरत जैकलीन को होली की शुभकामनाएं। इस रंगों के त्योहार के दिन मैं तुमसे वादा करता हूं कि तुम्हारी जिंदगी में जो रंग फीके या फिर गायब हो गए हैं, मैं उन्हें 100 बार वापस लाउंगा। मैं इसे सुनिश्चि करूंगी और यह मेरी जिम्मेदारी भी है।"
सुकेश ने जैकलीन से किया अपने प्यार का इजहार
सुकेश चंद्रशेखर ने इस पत्र में जैकलीन फर्नांडिस संग अपने प्यार का इजहार करते हुए लिखा, "माई बेबी हमेशा मुस्कुराती रहो। तुम जानती हो कि तुम मेरे लिए कितनी जरूरी हो। लव यू मेरी प्रिंसेज, मिस यू, माई बी, माई बोम्मा, माई लव।"
200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आया था जैकलीन फर्नांडिस का नाम
बता दें कि 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर के साथ ही एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी सामने आया था। गिरफ्तारी के बाद सुकेश चंद्रशेखर ने ईडी के सामने खुलासा करते हुए बताया था कि सुकेश ने जैकलीन और उनके परिवार पर 10 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। सुकेश ने ना सिर्फ जैकलीन को महंगे-महंगे गिफ्ट्स दिए बल्कि एक्ट्रेस के लिए लग्जरी कार भी खरीदी थी। इसके अलावा एक्ट्रेस नोरा फतेही का नाम भी इस मामले में सामने आया था। नोरा पर सुकेश से महंगे-महंगे गिफ्ट्स लेने का आरोप लगा था।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।