Sridevi Story: जाने पूरी बात क्या हैं क्यों और किसने श्रीदेवी को थप्पड़ मारा था फिर बोनी कपूर ने क्या किया

 
Shridevi

Sridevi Unknown Facts: श्रीदेवी का निधन 5 साल पहले इसी तारीख को हुआ था और बॉलीवुड की चांदनी का यूं जाना सभी के लिए बड़ा सदमा था. आज भी श्रीदेवी की यादें लोगों के जहन से मिटी नहीं हैं. उनसे जुड़े ना कितने ही किस्से लोग बड़े चाव से पढ़ते हैं.

Sridevi Death Anniversary: श्रीदेवी सिर्फ एक बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं थी बल्कि वो अदाकारा थीं जो अपने नेचर से इतर किरदारों को भी स्क्रीन पर ऐसे जीती थीं कि मानो वो ऐसी ही हैं लेकिन पर्दे पर हमेशा चुलबुली और मजेदार रोल निभाने वालीं श्रीदेवी रीयल लाइफ में बेहद शर्मीली और कम बोलने वाली थीं लोगों से घुलने मिलने में उन्हें थोड़ा समय लगता था. खैर, श्रीदेवी से जुड़े यूं तो ढेरों मजेदार किस्से हैं. लेकिन एक वाक्या हुआ था इटली में जब किसी शख्स ने एक्ट्रेस को थप्पड़ मार दिया था. 

जब विदेशी धरती पर श्रीदेवी को पड़ा चांटा 
अभिनेत्री श्रीदेवी देश विदेश घूम चुकी थीं एक बार वो इटली में थीं और उन्हें अपनी मां के चेन्नई वाले घर के लिए फर्नीचर लेना था. वो एक दुकान पर पहुंची जहां एक शख्स से उनकी बहस हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बात इतनी बढ़ी कि उस शख्स ने श्रीदेवी को चांटा मार दिया. ये वाकई बड़ी बात थी. उस वक्त एक्ट्रेस के साथ उनका कोई करीबी भी था. जिसने सारे वाक्ये की खबर बोनी कपूर को दी. ये सुनकर बोनी कपूर काफी टेंशन में आ गए. उस वक्त जाह्नवी और खुशी दोनों बेटियों को मुंबई अकेला छोड़कर वो सीधे श्रीदेवी के पास पहुंच गए थे. 

4 साल की उम्र में किया था डेब्यू
हम श्रीदेवी को एक्ट्रेस नहीं अदाकारा क्यों कह रहे हैं ये इस बात से समझा जा सकता है कि उन्होंने 4 साल की उम्र में ही तेलुगू सिनेमा में काम करना शुरू कर दिया था. 8 साल की थीं तब वो बॉलीवुड में आ गईं और जब 13 साल की थीं तो बतौर लीड एक्ट्रेस उन्होंने फिल्म की. इतना ही नहीं श्रीदेवी 90 के दशक में 1 करोड़ फीस लेने वाली पहली एक्ट्रेस बनीं जिसका श्रेय काफी हद तक बोनी कपूर को ही जाता है. बोनी कपूर ने श्रीदेवी को जब मिस्टर इंडिया में कास्ट किया तो उन्हें मनचाही रकम से ज्यादा फीस देकर सभी को शॉक्ड कर दिया था. जिससे उनकी फिल्मों की फीस बढ़ती चली गई और वो हिंदी सिनेमा की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बनीं. 

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।