ज़मीं पर गुजारी है कई राते ,पार्टियों में डांस कर कमाए पैसे ,जाने मिथुन चक्रवर्ती के लाइफ से जुड़ी कुछ अनसुने किस्से

Mithun Chakraborty Struggle: बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने अपने टैलेंट के दमपर लोगों के दिलों पर राज किया और आज भी लोगों के मन में उनको लेकर खूब रिस्पेक्ट है. मिथुन ने बंगाली फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्टर को उनके अबतक के करियर में दो बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. लेकिन एक्टर को ये मुकाम रातोंरात नहीं मिला. इसके लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. मिथुन चक्रवर्ती की स्ट्रगल स्टोरी किसी के भी जीवन की इंस्पायरिंग स्टोरी बन सकती है. बता रहे हैं मिथुन चक्रवर्ती के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें.
मिथुन चक्रवर्ती ने एक रियलिटी शो के दौरान बताया था कि उन्होंने अपना काफी वक्त फुटपाथ पर सोते हुए बिता दिया. कई-कई दिन तो वे भूखे पेट ही सोते थे. इसके अलावा वे रोते भी थे. कई दिन तो ऐसा होता था जब उन्हें सोचना पड़ता था कि अगले दिन का खाना कैसे मिलेगा और वे कहां पर जाकर सोएंगे. बहुत सारे ऐसे दिन रहे जब उन्हें फुटपाथ के अलावा कहीं और सोने की जगह नहीं मिली. पैसे कमाने के लिए जब कुछ नहीं सूझा तो मिथुन चक्रवर्ती ने अपने टैलेंट की तरफ रुख किया. वे बड़ी पार्टीज में डांस कर के रोजी-रोटी चलाते थे.
जिम में रह कर गुज़ारे कई दिन
इस बात का खुलासा मिथुन चक्रवर्ती ने खुद अपने एक इंटरव्यू में किया था कि अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने स्ट्रीट के खाने से काम चलाया था| इसके अलावा उन्होंने यह बात भी बताई थी कि उन्होंने मटुंगा जिम कीमेंबरशिप भी इसी वजह से ली थी, जिससे की वो जिम में मौजूद बाथरूम का इस्तेमाल कर सकें|
2 बार जीता नेशनल अवॉर्ड
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. वे भारतीय सिनेमा की दुनिया में थिरकन लेकर आए. डांस में नई स्टाइल लेकर आए और स्टाइल में नया स्वैग. एक्टर ने साल 1976 में बंगाली फिल्म मृग्या से अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्टर को उनकी पहली ही फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. लेकिन वे यहीं नहीं रुके. डेब्यू के 6 साल बाद फिल्म डिस्को डांसर में उन्होंने ऐसा डांस किया कि सभी उनकी स्टाइल को कॉपी करने लग गए.
1976 में हुई थी उनकी पहली फ़िल्म रिलीज़
सबसे पहले अगर मिथुन चक्रवर्ती के बॉलीवुड कैरियर की बात करें तो, उन्होंने हिंदी सिनेमा की फिल्म मृगया से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती का अभिनय सराहनीय था और उनकी यह पहले यह फिल्म नेशनल अवॉर्ड को भी जीत गयी थी| उनकी इस पहली फिल्म की बात करें तो, इसका निर्देशन मृणाल सेन द्वारा किया गया था, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती के अलावा शेखर चटर्जी और समित भांजा जैसे सितारे नजर आए थे|
इन फिल्मों में आए नजर
साल 1998 में वे फिल्म स्वामि विवेकानंद में आध्यात्मिक गुरू रामकृष्ण परमहंस का रोल प्ले करते नजर आए. इस रोल के लिए उन्हें खूब सराहना मिली और साथ ही उनका दूसरा नेशनल अवॉर्ड भी मिला. मिथुन ने अपने करियर में गुड़िया, कालिया, लोहा, मिलेट्री राज, अंगारा, गंगा की कसम, आज का रावण, रॉकी, अग्निपथ, एक विलन, द ताशकंद फाइल्स और द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों में काम किया है.
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।