Shehzada Ticket: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' ने चली शतरंज की चाल, ताकि 'पठान' के दांव को दे सके मात

Shehzada Vs Pathaan : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) चौथे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है। साथ ही फिल्म को चौथे शुक्रवार के दिन फैंस को बड़ा सरप्राइज देते हुए मेकर्स ने फिल्म की टिकट्स महज 110 रुपये (सिर्फ चौथे शुक्रवार के लिए) में जारी करने का ऐलान कर दिया था। इस खबर के कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर फिल्म शहजादा (Shehzada) के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। पठान की आंधी में कहीं, कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा हवा न हो जाए। इस डर से वक्त रहते मेकर्स ने एक बड़ी स्कीम जारी कर दी। जिसकी जानकारी फिल्म स्टार कार्तिक आर्यन ने एक बेहद प्यारे वीडियो से दी है। फिल्म स्टार इस वीडियो में एक बच्चे से बात करते हुए बताते हैं कि फिल्म के टिकट बाय 1 गेट 1 फ्री स्कीम के जरिए बिक रहे हैं। यानी एक टिकट खरीदने पर एक टिकट फ्री। कार्तिक आर्यन का ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अला वैकुंठपुरमलो की हिंदी रीमेक है कार्तिक आर्यन की शहजादा
जिन्हें जानकारी नहीं हैं उन्हें बता दें कि फिल्म स्टार कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा टॉलीवुड सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म अला वैकुंठपुरमलो की हिंदी रीमेक है। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। इस फिल्म की बंपर सक्सेस के बाद इसे हिंदी में रीक्रिएट करने का फैसला किया गया। जिसके लिए खुद अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने भूषण कुमार के साथ हाथ मिलाया।
शहजादा के साथ ही प्रोड्यूसर बने कार्तिक आर्यन
दिलचस्प बात ये है कि फिल्मस्टार कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म शहजादा के लिए एक रुपया भी एक्टिंग फीस के लिए नहीं लिया है। इस फिल्म के साथ ही वो प्रोड्यूसर भी बन चुके हैं। इस वजह से कार्तिक आर्यन फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सेदारी लेंगे। तो क्या आप कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजाता के लिए एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।