शाहिद कपूर एक बार फिर बने 'कबीर सिंह', अनोखे अंदाज में दी होली की बधाई

 
Kabir Singh

Shahid Kapoor Video : साल 2023 की होली देश भर में धूमधाम से मना जा रही है और तरह माहौल रंगीन लग रहा है। बॉलीवुड स्टार्स भी इस त्योहार को काफी उत्साह से मनाते हैं और अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए बधाई देते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सेलिब्रिटीज अलग-अलग ढंग होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने एक वीडियो शेयर कर अपने चाहने वालों को होली की बधाई दी है। शाहिद कपूर का वीडियो काफी दिलचस्प है जिसे बार-बार देखा जा रहा है। आइए देखते हैं इस वीडियो में क्या खास है।  

शाहिद कपूर ने फैंस को होली पर किया विश

शाहिद कपूर ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शाहिद कपूर ने अपनी फिल्म कबीर सिंह का बाइक वाला सीन दिखाया है। जिसमें वह गुस्से में रंगे हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के आखिर में लिखा है, 'कुछ नहीं ब्रो... बस हैपी होली विश करने आ रहा था।' शाहिद कपूर ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, 'होली मूड।' 

शाहिद कपूर के वीडियो पर फनी कमेंट

शाहिद कपूर के वीडियो पर यूजर्स जमकर मजाकिया कमेंट करने लगे। एक यूजर ने लिखा है, 'सिद्धार्थ और कियारा की होली फोटो देखने के बाद कबीर सिंह।' एक यूजर ने लिखा है, 'मुझे लगा जा रहे हैं प्रीति के पास, और वहां विक्रम बत्रा ना मिल जाए।' एक यूजर ने लिखा है, 'जल्दी से हैपी होली विश कर देता हूं फिर नकली नोट भी छापने हैं।' एक यूजर ने लिखा है, 'कबीर भाई सिद्धार्थ ने टच किया प्रीति को।'  

शाहिद कपूर की डेब्यू वेब सीरीज को किया जा रहा पसंद

बताते चलें कि शाहिद कपूर इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'फर्जी' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी ये वेब सीरीज 10 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की गई है। इस वेब सीरीज को खूब पसंद किया जा रहा है। वेब सीरीज 'फर्जी' का डायरेक्शन मशहूर डायरेक्टर जोड़ी राज निदिमोरी और कृष्णा डीके ने किया है।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।