Satyaprem ki Katha: कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी ने लिए सात फेरे, फिल्म के सेट से लीक हुआ यह वीडियो

Satyaprem Ki Katha Video: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। साथ ही कार्तिक अपनी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की वजह से भी चर्चा में बने हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें कार्तिक की यह मूवी 29 जून को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। एक बार फिर कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी नजर आने वाली हैं। इससे पहले दोनों भूल भुलैया 2 में साथ देखे गए थे। इस बीच फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के सेट से एक वीडियो सामने आया है जो कि इंटरनेट की दुनिया में लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
कियारा आडवाणी ने हाल ही में की है शादी
बताते चलें कि कार्तिक आर्यन इससे पहले फिल्म शहजादा में नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने एक्टिंग तो अच्छी की थी। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर शहजादा बुरी तरह पिट गई है। अब कार्तिक को फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' से काफी उम्मीद है। वहीं कियारा आडवाणी ने हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की है। दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी। अब शादी के बाद वो भी कौम पर लौट गई हैं। कार्तिक आर्यन के साथ एक बार फिर से कियारा आडवाणी धमाल मचाने को तैयार है।
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी का वीडियो वायरल
'सत्यप्रेम की कथा' के सेट से एक वीडियो लीक हो गया है कि जिसमें शादी का सीन देखने को मिल रहा है। वीडियो में जहां कार्तिक आर्यन दूल्हा के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं कियारा आडवाणी दुल्हन के अवतार में दिखाई दे रही हैं। क्लिप में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी सात फेरे लेते नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो में कार्तिक आर्यन काफी दुखी दिखाई दे रहे हैं। अब इसका कारण तो फिल्म देखने के बाद ही पता मालूम होगा। कियारा और कार्तिक आर्यन के इस क्लिप पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
शादी के बाद पहली फिल्म
बता दें कि 'सत्यप्रेम की कथा' कियारा आडवाणी की शादी के बाद की पहली बॉलीवुड फिल्म होगी। इसके अलावा वह रामचरम के साथ भी एक मूवी में नजर आने वाली हैं, जिसका नाम 'गेम चेंजर' है। समीर विदवंस के निर्देशन में बनी 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को रिलीज हो रही है।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।