Satish Kaushik: जब प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को शादी के लिए सतीश कौशिक ने किया था प्रपोज, बोले- इस बच्चे को...

Satish Kaushik Death: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। केवल 66 साल की उम्र में ही सतीश का हार्ट अटैक से निधन हो गया। इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। बॉलीवुड सितारे सतीश कौशिक (Satish Kaushik Death) को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 1956 में हरियाणा में जन्में सतीश कौशिक ने बॉलीवुड में एक बड़ा मुकाम हासिल किया था। उन्हें ना केवल एक्टर बल्कि डायरेक्टर के तौर पर भी काफी पसंद किया गया। सतीश कौशिक बड़े ही जिंदादिल और दरियादिल इंसान थे। इस बात को वह कई बार साबित कर चुके हैं।
प्रेग्नेंट नीना गुप्ता के सामने रख दिया था शादी का प्रस्ताव
सतीश कौशिक एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) के काफी अच्छे दोस्त थे। ऐसे में जब सतीश को पता चला कि नीना बिना शादी के ही प्रेग्नेंट हो गई हैं तो अपनी दोस्त की मदद के लिए उन्होंने एक्ट्रेस के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया था। इस बात का खुलासा खुद नीना ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' में किया था।
वहीं बाद में सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने इस खुलासे पर रिएक्ट करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि वह नहीं चाहते थे की नीना खुद को अकेला महसूस करें। उन्होंने कहा था, "मैं इस बात की सराहना करता हूं कि नीना ने बिना शादी के उस बच्चे को पैदा करने का फैसला लिया। एक सच्चे दोस्त के रूप में, मैं केवल उसके साथ खड़ा रहा और उसे कॉन्फिडेंस दिया। जो भी आपने उसके संस्मरण में पढ़ा, वह एक दोस्त के रूप में मेरा उसके प्रति स्नेह था। मुझे इस बात की चिंता थी कि मैं उसे अकेला महसूस न होने दूं क्योंकि आखिर में दोस्त इसी के लिए होते हैं ना? जैसा कि किताब में लिखा है, "जब मैंने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो उसमें चिंता, सम्मान और जरूरत के समय अपनी दोस्त को समर्थन करना, सब कुछ मिश्रित था।"
फूट-फूटकर रोने लगी थीं नीना गुप्ता
सतीश कौशिक ने आगे बताया, "मैंने उससे कहा था, 'मैं हूं ना, तू चिंता क्यों करती है।' मेरी इन बातों से नीना गुप्ता काफी टच ह गईं और वह फूट-फूटकर रोने लगी थीं।" नीना की ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' में लिखा है कि जब नीना प्रेग्नेंट थीं तो सतीश ने उनसे कहा था, "चिंता मत करो, अगर बच्चा डार्क स्किन का पैदा होगा तो तुम केवल यह कह देना कि यह मेरा है और हम शादी कर लेंगे। किसी को कुछ भी शक नहीं होगा।"
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।