Satish Kaushik Death News: देखें उनके निधन से पहले की कुछ तस्वीरें जिसमे एक्टर ने सितारों के साथ खूब होली खेली है, आखिर किस कारण उनका निधन हुआ जाने पूरी खबर

Satish Kaushik Death: बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक के अचानक इस दुनिया के चले जाने से हर कोई शॉक हो गया है. निधन से पहले एक्टर ने जमकर होली के त्योहार पर मस्ती की थी.
Satish Kaushik: हिंदी सिनेमा जगत में अपनी मेहनत के दम पर नाम बनाने वाले एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया है. एक्टर के निधन की खबर उनके दोस्त और को-एक्टर अनुपम खेर ने दी है. सतीश कौशिक के निधन की खबर वायरल होने के साथ-साथ उनकी आखिरी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में सतीश कौशिक होली पर रंगों की मस्ती में डूबे नजर आ रहे हैं. एक्टर की आखिरी मुस्कुराती तस्वीरों को देख फैंस इमोशनल होते नजर आ रहे हैं.
सतीश कौशिक की आखिरी फोटो
एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक ने आखिरी बार ट्वीटर पर होली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में सतीश कौशिक जावेद अख्तर, ऋचा चड्ढा और अली फैजल के साथ मस्ती के रंग में डूबे नजर आ रहे हैं. सतीश कौशिक ने मुस्कुराती तस्वीरों के साथ लिखा था, 'रंगीन खुशी मस्ती जानकी कुटीर जुहू में होली पार्टी जिसे जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने होस्ट किया...नए शादीशुदा जोड़े अली फैजल और रिचा चड्ढा से भी मिले...सभी को होली की बधाई.
Colourful Happy Fun #Holi party at Janki Kutir Juhu by @Javedakhtarjadu @babaazmi @AzmiShabana @tanviazmi.. met the newly wed beautiful couple @alifazal9 @RichaChadha.. wishing Happy Holi to everyone 🌹🌹🌹🌺🌺🌺🌺 #friendship #festival #Holi2023 #colors pic.twitter.com/pa6MqUKdku
— satish kaushik (@satishkaushik2) March 7, 2023
कब हुआ निधन?
सतीश कौशिक का निधन 8 मार्च की देर रात गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सतीश कौशिक की अचानक तबीयत खबरा हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. बता दें, सतीश कौशिक ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 1993 में रूप की रानी, चोरों का राजा जैसी फिल्मों में बतौर निर्देशक के तौर पर काम किया था.
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।