Sameer Khakhar Death: सीरियल 'नुक्कड़' में खोपड़ी का किरदार निभाने वाले समीर खाखर का निधन

 
Sameer Khakhar

Sameer Khakhar Death: बॉलीवुड की दुनिया से एक बुरी खबर सामने आ रही हैं। सतीश कौशिक के बाद बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर समीर खाखर का निधन हो गया है। समीर खाखर की निधन की खबर सामने आने के बाद फैंस काफी दुखी नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड अभी सतीश कौशिक की निधन की खबर से उभरा भी नहीं था, इसी बीच समीर खाखर की निधन की खबर ने बॉलीवुड को हिला कर रख दिया। समीर खाखर ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलावा दिखाया है। समीर खाखर के निधन की खबर ने सबको हैरान कर दिया है।

 दूरदर्शन में आने वाले फेमस शो 'नुक्कड़' में खोपड़ी का कैरेक्टर प्ले करने वाले एक्टर समीर खाखर का निधन हो गया है। हाल ही में मशहूर एक्टर सतीश कौशिक की मृत्यु के सदमे से इंडस्ट्री अभी तक बाहर नही आ पाई थी कि समीर खाखर के निधन ने एक बार फिर उस घाव को ताजा कर दिया। समीर खख्खर ने इंडस्ट्री में काफी छोटे-छोटे रोल किए पर उनका सीरियल 'नुक्कड़' में खोपड़ी का किरदार अमर हो गया और इसी किरदार की वजह से उन्हें लोकप्रियता मिली। कुछ टाइम बाद वो इंडस्ट्री को अलविदा कहकर अमेरिका शिफ्ट हो गए थे और वहां से लौटने के बाद वो फिर से इंडस्ट्री में एक्टिव हो गए।

सांस लेने में थी तकलीफ

समीर खाखर के रिश्तेदार गणेश खाखर ने मीडिया को बताया कि पहले समीर को सांस लेने में दिक्कत हुई फिर वो अचानक से बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। समीर खाखर लगातार कई मेडिकल समस्याओं से लड़ रहे थे। जिसके बाद अस्पताल में ही उनका निधन हो गया।

71 की उम्र में हुआ समीर खाखर का निधन

दूरदर्शन के सीरियल ‘नुक्कड़’ में नजर आने वाले समीर खाखर अब इस दुनिया में नहीं रहे। समीर खाखर का 71 साल की उम्र में बोरिवली एक के एमएम हॉस्पिटल में आखरी सांस ली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक समीर खाखर का निधन मल्टिपल ऑर्गन फैल्योर की वजह से हुआ। जानकारी के लिए बता दें कि सांस लेने तकलीफ होने के बाद समीर खाखर के बेटे ने उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर का अंतिम संस्कार बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे बोरिवली के भाभी नाका क्रिमेटोरियम जा रहा है। राजू श्रीवास्तव, सतीश कौशिक के बाद अब समीर खाखर के निधन ने फैंस को तोड़ दिया है।

देश छोड़कर अमेरिका चले गए थे समीर खाखर

समीर खाखर ने काफी समय पर एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली थी। खबरों के मुताबिक वो साल 1996 में देश छोड़कर अमेरिका चले गए थे। अमेरिका में समीर खाखर ने जावा कोडर की नौकरी की और एक्टिंग की दुनिया से काफी दूर चले गए। लेकिन साल 2008 में उनकी नौकरी छूट गई थी, जिसकी वजह से उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। समीर खाखर को आप कैसे याद कर रहे हैं, कमेंट कर हमें जरूर बताएं।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।