Sam Bahadur: विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' की शूटिंग हुई पूरी, सेट से अनसीन तस्वीर शेएर कर कही ये बात

Vicky Kaushal New Post: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की एक्टिंग को लोग काफी पसंद करते हैं। विक्की इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सैम बहादुर की वजह से चर्चा में हैं। इस बीच मूवी को लेकर नया अपडेट सामने आया है जिसमें ये बताया गया है कि विक्की की फिल्म सैम बहादुर की शूटिंग पूरी हो गई है। बता दें कि फिल्म की कहानी सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित होगी, जिसका निर्देशन मशहूर फिल्म डायरेक्टर मेघना गुलजार ने किया है। हाल ही में कटरीना कैफ के पति विक्की कौशल का एक पोस्ट सामने आया है जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में तेजी से वायरल हो रहा है।
विक्की कौशल ने कही ये बात
विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो फिल्म डायरेक्टर मेघना गुलजार के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में विक्की कौशल फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार में दिख रहे हैं। विक्की ने फोटो साक्षा करते हुए एक लंबा चौड़ा नोट भी लिखा है। विक्की ने मूवी के बारे में बात करते हुए लिखा, 'अपने आपको बहुत भाग्यशाली समझता हूं कि मैं लीजेंड पर बनने वाली फिल्म का हिस्सा हूं। इस फिल्म के जरिए मुझे जीने का नया तरीका और बहुत कुछ सीखने को मिला। मेघना, रॉनी, मेरे बेहतरीन को-एक्टर्स और शानदार टीम...मानेकशॉ फैमिली, भारतीन आर्मी और एफएम सैम मानेकशॉ आपको ..शुक्रिया।
इस दिन रिलीज होगी विक्की कौशल की सैम बहादुर
बताते चलें कि विक्की कौशल की ये फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म का पोस्टर सामने आया था। मूवी में विक्की का लुक देखने लायक होगा। इससे पहले विक्की कौशल 'गोविंदा नाम मेरा' में नजर आए थे। मूवी में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी थी। हालांकि फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि विक्की की सैम बहादुर कैसा परफॉर्म करती है।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।