सलमान खान ने फोटो शेयर कर दी होली की मुबारकबाद, फैन्स ने मांगी भाईजान की सलामती की दुआ

Salman Khan Holi Post : देश भर में होली का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। रंगों के पर्व होली की बात हो और बॉलीवुड स्टार्स पीछ रहे जाएं ऐसा हो नहीं सकता है। फिल्मी दुनिया के सितारे जमकर होली खेल रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को बधाई दे रहे हैं। इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स ने रंग से सराबोर होकर अपनी तस्वीर शेयर की और बधाई दी है। वहीं, सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी कूल अंदाज में तस्वीर शेयर कर होली की शुभकामनाएं दी हैं। सलमान खान की इस तस्वीर पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। होली के मौके पर एक फैन ने तो उन्हें गजब की सलाह दे डाली।
सलमान खान ने होली पर शेयर की तस्वीर
सलमान खान ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। सलमान खान को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी तस्वीर फार्महाउस में क्लिक की गई है। सलमान खान ने टी-शर्ट पहनी हुई थी और कैप लगा रखा था। वह कैमरे की तरफ ना देखकर साइड में देख रहे थे। सलमान खान ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, 'सभी को होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं।' सलमान खान की इस तस्वीर पर फैंस ने भी उन्हें होली की बधाई दी है। वहीं, एक फैन ने सलमान खान को शादी करने की सलाह दे डाली। फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अब शादी कर लो भाई।'
सलमान खान दो फिल्में 2023 में होंगी रिलीज
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करे तो उनकी पाइपलाइन में दो फिल्में हैं और इसी साल यानी 2023 में रिलीज होने वाली हैं। उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर और फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सलमान खान पिछली बार साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रुथ' में नजर आए थे। हालांकि, सलमान खान इस बीच कई फिल्मों में कैमियो करते दिखाई दिए हैं।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।