Salman Khan: 'भाईजान' को धमकी भरा ई-मेल भेजने वाला शख्स गिरफ्तार, कहा था- मूसेवाला की तरह होगा तेरा हाल

Salman Khan Death Threat Case : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को बीते साल अब तक तमाम बार धमकी मिल चुकी हैं। इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। सलमान खान को बीते दिनों धमकी मिली थी कि उनका सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल कर दिया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने राजस्थान के शख्स को गिरफ्तार किया है। हालांकि, ये लॉरेंस बश्नोई गैंग का नहीं है। वहीं, पुलिस का कहना है कि इसी शख्स ने सलमान खान को धमकी दी थी।
सलमान खान के घर के बाहर कड़ी की गई थी सुरक्षा
गौरतलब है कि सलमान खान को हाल ही में ई-मेल के जरिए धमकी मिली थी। इस धमकी में कहा गया था कि गैंगस्टर गोल्ड बराड़ से बात कर लो नहीं तो बड़ा झटका लगने वाला है। इसके बाद सलमान खान के मैनेजर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बांद्रा में स्थिति सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षी कड़ी कर दी गई थी।
सलमान खान की आने वाली फिल्में
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2023 में उनकी दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर और फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। सलमान खान पिछली बार साल 2021 में रिलीज हुई 'अंतिमः द फाइनल ट्रुथ' में नजर आए थे।
पुलिस ने जोधपुर से आरोपी को किया गिरफ्तार
सलमान खान को बीते दिनों ई-मेल से धमकी दी गई थी। इसके बाद मामला पुलिस में पहुंचा तो इसकी जांच शुरू की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि सलमान खान को धमकी भरा मेल राजस्थान के जोधपुर से भेजा गया है। इसके आगे कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने कड़राम बिश्नोई पकड़ शख्स को गिरफ्तार किया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि धमकी भरा ई-मेल क्यों भेजा है और क्या सच में लॉरेंस विश्नोई गैंग से लेना-देना है या नहीं।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है