Rekha Kanjiwaram Sari: आखिर क्या है रेखा की कांजीवरम साड़ी पहनने का राज, जाने पूरी खबर

 
Rekha Kanjiwaram Sari

एक्ट्रेस रेखा भले ही फिल्मों में नजर ना आती हों लेकिन अपनी निजी जिंदगी तो कभी अपने स्टाइल को लेकर वो हमेशा ही खबरों में बनी रहती हैं. अब स्टाइल की बात आई है तो याद आ जाती हैं रेखा की ट्रेडिशनल साड़ी.

हर मौके पर आपने एक्ट्रेस रेखा को ट्रेडिशनल साड़ी में ही देखा होगा. ना तो रेखा कभी सूट सलवार में दिखती हैं, ना लहंगे में और ना ही कभी उन्हें वेस्टर्न ड्रेस में देखा गया. हमेशा कांजीवरम या ट्रेडिशनल स्टाइल में बंधी साड़ी उन्हें महफिल में खास बना देती हैं.   

लेकिन सवाल ये कि आखिर हर बार सिर्फ साड़ी ही क्यों. आखिर किस वजह से रेखा किसी और लिबास में नहीं दिखतीं. इसका जवाब एक बार खुद रेखा ने ही दिया था और बताया थी वो वजह जिसके चलते वो हमेशा और हर मौके पर सिर्फ और सिर्फ साड़ी ही पहनना पसंद करती हैं.

एक बार रेखा ने कहा था कि हर बार उनसे ये सवाल जरूर पूछा जाता है कि ‘आप हमेशा साड़ी ही क्यों पहनती हैं. आपको गाउन पहनना चाहिए. लेकिन ये बहुत ही पर्सनल है कि मैं हमेशा कांजीवरम साड़ी ही क्यों पहनती हूं. यूं तो ये वजह काफी पर्सनल है लेकिन मैं बताना चाहती हूं.’

तब रेखा ने बताया था कि ‘मैं साड़ी इसलिए पहनती हूं कि ये हमारी संस्कृति है और जब भी मैं कांजीवरम साड़ी पहनती हूं तो मैं अपनी मां के करीब चली जाती हूं. इसलिए थैंक्यू अम्मा- मुझे इतना स्टाइलिश बनाने के लिए.

वैसे रेखा की फिटनेस का भी जवाब नहीं. आज भी उन्होंने खुद को मेंटेन रखा है और जिस भी इवेंट में रेखा जाती हैं तो अपने स्टाइल से महफिल की जान बन जाती हैं. उन्होंने साड़ी को एक नया ट्रेंड दे दिया है और इस स्टाइल को कई एक्ट्रेस कॉपी करती दिखती हैं.    

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।