Ranbir Kapoor: धूम 4 और रामायण का हिस्सा होंगे रणबीर कपूर? एक्टर ने बताई सच्चाई

 
Ranveer Kapoor

Ranbir Kapoor on Ramayana and Dhoom 4: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तू झूठी मैं मक्कर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म का अच्छा खासा बज बना हुआ है। फैंस को रणबीर कपूर की इस मूवी से काफी उम्मीद है। लव रंजन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में श्रद्धा कपूर भी हैं। बता दें कि रणबीर और श्रद्धा दोनों ही इस मूवी का प्रमोशन जोरों शोरो से कर रहे हैं। हाल ही में रणबीर कपूर एक इवेंट में अपनी मूवी को प्रमोट करने गए थे जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान रणबीर कपूर ने कई खुलासे किए उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में भी बताया है।  

रणबीर कपूर ने कही ये बात

रणबीर कपूर ने एक टीवी इंटरव्यू में बताया कि वो आगे क्या करने वाले हैं। आलिया के पति ने कहा, 'मैंने कुछ भी साइन नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले महीनों में मैं कुछ विषयों को सुनूंगा। मुझे खुद कोई जल्दी नहीं है। अब मेरी बेटी की देखभाल की जानी है, इसलिए अगर मैं अब एक साल के लिए घर पर बैठी हूं तो मुझे इससे खुशी ही होगी।' रणबीर कपूर से रामायण को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये बस अफवाह है। वहीं धूम 4 के लिए एक्टर ने कहा, 'काश मैं इसका जवाब देने के लिए आदित्य चोपड़ा होता मैं धूम 4 जैसी फिल्मों का हिस्सा बनना पसंद करूंगा, लेकिन अभी तक कुछ भी ऑफर नहीं किया गया है। 

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी रणबीर कपूर की फिल्म

बताते चलें कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग ले सकती है। फिल्म की एडवांस बुकिंग 5 मार्च से शुरू हुई है। फिल्म 8 मार्च यानी कल रिलीज होने वाली है। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि रणबीर कपूर की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है। मालूम हो कि रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म एनिमल में भी नजर आएंगे। 

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।