Ranbir Kapoor and Mahira Khan smoking photo : फोटो के सामने आने के बाद जमकर हुआ बवाल, बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की एक तस्वीर जिसमें वो पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान के साथ सड़क पर सिगरेट पीते आए नजर

 
Mahira Khan

Throwback: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी है मक्कार' हाल ही में रिलीज हुई है। इस मूवी में उनके साथ श्रद्धा कपूर भी लीड रोल में हैं। पहले दिन इस मूवी ने करीब 15 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन रणबीर और श्रद्धा की फिल्म ने करीब 10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। जानकारों का मानना है कि 'तू झूठी है मक्कार' वीकेंड पर मोटी कमाई करने वाली है। बता दें कि रणबीर कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से जाने जाते हैं। उनका नाम कई विवादों में आ चुका है। आलिया भट्ट के साथ रिश्ते में बंधने से पहले रणबीर कपूर का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है, जिसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी शामिल हैं। 

बॉलिवुड ऐक्टर रणबीर कपूर के साथ न्यूयॉर्क की सड़कों पर सिगरेट पीते हुए वायरल हुई तस्वीरों पर पाकिस्तान एक्ट्रेस अभिनेत्री माहिरा खान आखिरकार अपना पक्ष रखा है। माहिरा की इस हफ्ते फिल्म वरना रिलीज हुई है। ये पाकिस्तानी फिल्म है । इस फिल्म के प्रेमियर के मौके पर माहिरा ने मीडिया से बात की। माहिरा ने कहा, ‘एक लड़का और एक लड़की का साथ में बाहर घूमना फिरना बेहद सामान्य सी बात है।’ इतना ही नहीं मीडिया पर तंज कसते हुए माहिरा ने कहा, ‘इन दिनों मीडिया न सिर्फ इवेंट्स पर बल्कि हर जगह मौजूद है और मैं इस घटना से सबक ले चुकी हूं।’ रणवीर के साथ वायरल हुई तस्वीरों पर माहिरों को काफी विरोध का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान में उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। उनके सिगरेट पीने और छोटे कपड़े पहनने पर सवाल खड़े किए गए थे। हालांकि उन्हें बॉलीवुड और पाकिस्तान सिनेमा से काफी लोगों का समर्थन मिला था।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ सिगरेट पीते नजर आए थे रणबीर कपूर

दरअसल, साल 2017 में रणबीर कपूर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी जिसमें वो माहिरा खान के साथ न्यूयॉर्क की सड़क पर सिगरेट पीते हुए नजर आए थे। इस वजह से दोनों को खूब ट्रोल किया गया था। बता दें कि सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में इसे लेकर काफी बवाल हुआ था। माहिरा खान को इसके लिए बेरहमी से ट्रोल किया गया था। कई लोगों ने उनपर अपने धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया था। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद ये भी दावा किया गया था कि माहिरा और रणबीर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते पर चुप्पी नहीं तोड़ी थी।

माहिरा खान ने कही थी ये बात

बताते चलें कि तस्वीरों के वायरल होने के बाद उस वक्त माहिरा खान का भी बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि ये बेहद निजी मामला है। इस मामले पर बोलने का फैसला मैंने इसलिए लिया क्योंकि ये मेरे लिए बेहद निजी मामला था, जिसे जबरन पब्लिक कर दिया गया। मालूम हो कि इसके अलावा भी रणबीर कपूर का नाम कई विवादों में आ चुका हैं। हालांकि अब रणबीर अपने परिवार पर ज्यादा फोकस रखते हैं। एक्टर ने साल 2022 में आलिया भट्ट से शादी की थी। बाद में आलिया ने एक बच्ची को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने राहा रखा है। फिलहाल रणबीर अपनी बच्ची का ख्याल रख रहे हैं। 

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।