'मैं हॉलीवुड फिल्में नहीं करूंगा' SRK के बयान पर प्रियंका चोपड़ा का तगड़ा कॉमेंट, बोलीं- 'कंफर्टेबल मेरे लिए'

Priyanka Chopra on Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। शाहरुख खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। फिल्म पठान के अलावा शाहरुख खान की हॉलीवुड और बॉलीवुड को लेकर बोली गई बात भी काफी चर्चा में है। शाहरुख खान ने हॉलीवुड में काम न करने की बात बोली है। जिसके बाद किंग खान एक बार फिर चर्चा में आ गए है। शाहरुख खान के इस बयान को लेकर अब प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने जवाब दिया है। जिसको लेकर बी-टाउन में काफी चर्चा हो रही है।
प्रियंका चोपड़ा ने शाहरुख खान को लेकर बोली ये बात
शाहरुख खान से हॉलीवुड जाने को लेकर सवाल किया गया है। जिसके जवाब में किंग खान ने कहा- 'मैं हॉलीवुड क्यों जाऊं मैं यहां कम्फर्टेबल हूं'। शाहरुख खान के इस जवाब पर जब प्रियंका चोपड़ा से सवाल किया गया है, तब उन्होंने कहा कि 'कंफर्टेबल मेरे लिए बोरिंग है।' इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं घमंडी नहीं हूं, बल्कि आत्मविश्वासी हूं।' उन्होंने ये भी कहा कि मैंने बहुत मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है। मैने बेवजह समय खराब नहीं किया। प्रियंका चोपड़ा के इस बयान के सामने आने एक बार फिर से हॉलीवुड और बॉलीवुड को लेकर मुद्दा गर्म हो गया है।
इस सीरीज में नजर आने वाली है प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में नाम कमाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा वेब सीरीज सिटाडेल में नजर आने वाली है। प्रियंका चोपड़ा की ये वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। प्रियंका चोपड़ा की इस सीरीज का अभी हाल ही में ट्रेलर भी सामने आया था। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। प्रियंका चोपड़ा के इस बयान को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर हमें जरूर बताएं।
ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज सिटाडेल के प्रमोशन में व्यस्त हैं। प्रियंका चोपड़ा प्रमोशन के दौरान लगातार कई इंटरव्यू दे रही हैं। हाल ही में एसएक्सएसडब्ल्यू स्टूडियो को दिए इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने कई विषयों पर बात की। उन्होंने अमेरिका शिफ्ट होने के फैसले पर भी बयान दिया। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा से शाहरुख खान के 'हॉलीवुड में काम ना करने' के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई। प्रियंका चोपड़ा ने शाहरुख खान के बयान पर कहा कि, कि कम्फर्टेबल होना उनके लिए बोरिंग था। दरअसल, उनसे रिपोर्टर ने पूछा था कि, शाहरुख खान ने कहा कि, मुझे हॉलीवुड नहीं जाना, मैं यहां कंफर्टेबल हूं।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।