पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी ने हाल ही में अमेरिका में आयोजित हुई प्री ऑस्कर्स पार्टी में लता मंगेशकर का ब्लॉकबस्टर गाना 'ये समां' गुनगुनाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा

 
 Lata Mangeshkar

Pakistani Singer Ali Sethi’s sings Lata Mangeshkar's song: ग्लोबल स्टार बन चुकीं बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अमेरिका में प्री ऑस्कर्स पार्टी होस्ट की। जहां ऑस्कर्स 2023 के नॉमिनीज को बुलाया गया था। इस ग्रैंड पार्टी में आरआरआर स्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर भी पहुंचे थे। इस पार्टी से अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी स्वरकोकिला लता मंगेशकर के सुपरहिट गाने 'ये समां' को गुनगुनाते दिख रहे हैं। इस वीडियो में अली सेठी 70 के दशक के इस गाने को प्री-ऑस्कर्स पार्टी में अपने अलहदा अंदाज में गाते दिखे। ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। यहां देखें वीडियो।

Foreign singer sang Lata Mangeshkar song : जब भी संगीत की बात आती है गायकी का ज़िक्र होता है तो लता मंगेशकर का नाम शुरूआती पंक्ति में आता है। उनकी आवाज़ का भला कौन मुरीद नहीं होगा। अगर ‘लता दीदी’ के गाए नग़मों की बात करने बैठ जाएं तो जानें कितने दिन गुजर जाएंगे। शायद यही कारण है कि वो सिर्फ भारत ही नहीं, विदेशों में भी उतनी ही लोकप्रिय हैं और लोग उन्हें बेइंतिहा प्यार करते हैं।

अली सेठी के गाने पर लोगों ने दिए ये रिएक्शन्स

पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी के इस गाने पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक इंटरनेट यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा, 'हॉलीवुड में "मुख्यधारा" माने जाने वाले धीरे-धीरे विकेंद्रीकरण होना और भूरे रंग की आवाज़ों की बढ़ती मुख्यधारा को देखकर बहुत अच्छा लगा। रूढ़िबद्ध और टोकन होने के डर के बिना हमारी कलात्मक परंपराओं पर गर्व करना और गर्व करते देखना बहुत अच्छा लगा कि आप उस सांस्कृतिक क्षण को बढ़ाने का एक हिस्सा हैं।' तो एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'इस वीडियो को आपने कितनी बार देखा?' दिलचस्प बात ये है कि अली सेठी ने यही नहीं, इस पार्टी में सुपरहिट गाने 'पसूरी' को भी गाया।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।