Javed Akhtar पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने निकाला गुस्सा, बोलीं 'जाहिल लोग, सो कॉल्ड नीच

Pakistani Actress On Javed Akhtar Statement: फिल्म इंडस्ट्री के गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) इन दिनों पाकिस्तान में दिए गए अपने बयान को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। जावेद अख्तर ने फैज फेस्टिवल के दौरान अपने एक बयान में मुंबई हमलों को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि हम मुंबई के लोग हैं और हमने अपने शहर पर हमला होते देखा है। हमलावर नॉर्वे या इजिप्ट से नहीं आए थे। वो लोग आपके मुल्क में अभी भी घूम रहे हैं। अगर यह शिकायत हिन्दुस्तानी के दिल में हो, तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए। जावेद अख्तर के इस बयान की भारत में काफी सराहना हो रही है।
हालांकि अब जावेद अख्तर के इस बयान पर फेमस पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबूर अली (Saboor Aly) ने रिएक्ट किया है और जावेद अख्तर को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। सबूर ने अपने एक पोस्ट में कहा कि जो लोग खुद की इज्जत नहीं करते, उनकी कोई भी इज्जत नहीं करता। सूबर ने अपने पोस्ट में लिखा, "माना की आर्ट के लिए कोई दायरा नहीं है और बॉर्डर नहीं है लेकिन अपनी इज्जत के लिए तो दायरा बनाया जाता है ना। कोई अपने घर में आ कर बेइज्जत कर के जा रहा है, उस पर खुशी से शोर मचाया जा रहा है और फिर कदमों में बैठा जा रहा है। कितनी शर्म की बात है। पढ़े-लिखे जाहिल लोग हैं ये। अपने टैलेंट को तो कभी इतनी इज्जत नहीं दी इस मुल्क में, बड़े-बड़े फनकार हुए ऐसे ही जले गए जिन के पास अपने आखिरी वक्त पर इलाज तक के पैसे नहीं थे। तब कहां जाते हैं ये टैलेंट के कदरदार लोग।
केवल इतना ही नहीं सबूर ने आगे लिखा, "हमारे दिल तो इतने बड़े हैं कि हम खैर खैरियत से वापिस भेजते हैं और चाय भी पिलाते हैं।" सबूर अली के इस बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। लोग सबूर के इस पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।