Oscar 2023 : 95वें ऑस्कर में Deepika Padukone को मिली बड़ी जिम्मेदारी, प्रेजेंटर के तौर पर आएंगी नजर

 
Deepika Padukone

Deepika Padukone To Be A Presenter At Oscar 2023: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी फिल्मों से न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त पहचान बना ली है। जहां पिछले साल दीपिका पादुकोण कान फिल्म फेस्टिवल में जूरी मेंबर बनी थीं तो वहीं इस साल उनके हाथ एक और बड़ी उपलब्धि लगी है। दरअसल, दीपिका पादुकोण 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बतौर प्रेजेंटर नजर आएंगी। इससे जुड़ी जानकारी खुद दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए दी है। उनसे जुड़ी इस खबर को सुनते ही फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने तो 'आरआरआर' जीतने की भी उम्मीद लगाई।  

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से ऑस्कर प्रेजेंटर्स की लिस्ट साझा की, जिसमें एक्ट्रेस का नाम भी शामिल था। उनकी इस पोस्ट पर जहां रणवीर सिंह ने तालियां बजाते हुए रिएक्शन दिया तो वहीं बहन अनीशा पादुकोण ने लिखा, "बूम...।" ऑस्कर 2023 में प्रेजेंटर बनने के लिए फैंस भी दीपिका को खूब सारी बधाइयां दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "शांतिप्रिया से ऑस्कर प्रेजेंटर तक। तुमने बहुत लंबा रास्ता तय किया है।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "वाह, पहले प्रियंका और अब दीपिका। भारतीय एक्ट्रेस तो जीत रही हैं।"

लोगों ने की 'आरआरआर' के जीतने की उम्मीद

दीपिका पादुकोण की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कुछ यूजर्स ने RRR की जीत की उम्मीद भी जताई। एक यूजर ने लिखा, "तो मतलब आरआरआर को अवॉर्ड मिल रहा है पक्का।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है कि 'आरआरआर' ने अवॉर्ड जीत लिया है, तभी भारतीय प्रेजेंटर को बुलाया गया है।" बता दें कि 'आरआरआर' 'नाटू नाटू' सॉन्ग के लिए 'बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग' कैटेगरी में ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट हुई है।  

इन फिल्मों में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण

इन सबसे इतर दीपिका पादुकोण के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जल्द ही वह ऋतिक रोशन के साथ 'फाइटर' फिल्म में नजर आएंगी। बता दें कि इस साल रिलीज हुई उनकी 'पठान' फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।