Mrs Chatterjee vs Norway- विकी कौशल और कैटरीना कैफ ने किया फिल्म का रिव्यू, कही ऐसी बात

 
Norway

Vicky Kaushal And Katrina Kaif On Mrs Chatterjee Vs Norway: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) इन दिनों अपनी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे (Mrs Chatterjee Vs Norway) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। ये फिल्म कल यानी 17 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की रिलीज से 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस स्पेशल स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स पहुंचे थे। इस फिल्म को देखने के बाद स्टार्स इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने पोस्ट शेयर की हैं। 

विक्की-कटरीना ने की फिल्म की जमकर तारीफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अभी हाल ही में दोनों रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे। जिसके बाद विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने इस फिल्म को रिव्यू किया है। इन दोनों ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की फोटो शेयर कर रानी मुखर्जी की एक्टिंग का खूब तारीफ की है। विक्की कौशल और कटरीना कैफ फिल्म की टीम को बधाई दी हैं। विक्की कौशल और कटरीना कैफ की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। तो चलिए देखते फिल्म को लेकर इन दोनों ने क्या-क्या लिखा है। 

फिल्म में नजर आएंगे ये स्टार्स

फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे कल यानी 17 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी के साथ-साथ नीना गुप्ता, अनिर्बान भट्टाचार्य और जिम सरभ अहम रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की रिलीज होने से पहले काफी तारीफ हो रही है। अब देखना होगा रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है। विक्की कौशल और कटरीना कैफ की पोस्ट को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।

"ऐसे परिवारों के लिए आपका भी दिल बाहर आ जाता है, जो वास्तव में इस मुश्किल परीक्षा से गुजरे हैं! फिल्म में इसे काफी अच्छी तरह से बताया गया है। रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे देखने के बाद असली 'मिसेज चटर्जी' रो पड़ीं।''

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।