Money Laundering Case: 200 करोड़ मनी लॉड्रिंग मामले में करीम मोरानी पर कसा शिकंजा, ED ने भेजा समन

Karim Morani Summoned In Money Laundering: महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) के मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में अब ईडी के शिकंजे में फिल्ममेकर करीम मोरानी (Karim Morani) भी फंस गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने करीम मोरानी को समन भेजा है। इसके लिए अब करीम को अगले दो दिनों में ईडी के सामने पेश होना होगा। बता दें कि करीम का नाम सुकेश चंद्रशेखर के जरिए एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को करोड़ों का घर गिफ्ट करने में सामने आया है। ऐसे में अब करीम मोरानी भी मुश्किलों में फंस गए हैं।
रेप मामले में फंसे थे करीम मोरानी
'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'रा वन' जैसी फिल्में बना चुके करीम मरोनी अक्सर विवादों में रहते हैं। करीम मोरानी का नाम 2 जी स्पेक्ट्रम मामले में सामने आया था। इसके अलावा करम मोरानी पर साल 2017 में दिल्ली की एक 25 वर्षीय स्टूडेंट ने रेप का आरोप लगाया था। इस मामले में करीम मोरानी को सुप्रीम कोर्ट ने इंटीसिपेटरी बेल देने से इनकार कर दिया था। बाद में मोरानी ने हैदराबाद पुलिस के सामने सरेंडर किया था।
200 करोड़ रुपये के मामले में जेल में बंद हैं सुकेश चंद्रशेखर
बता दें कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद हैं। 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही से भी कई बार कोर्ट में पूछताछ हो चुकी है। बताते चलें कि सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को करोड़ों रुपये के गिफ्ट्स दिए थे। केवल जैकलीन को ही नहीं बल्कि सुकेश ने नोरा फतेही और चाहत खन्ना जैसी एक्ट्रेसेस को भी कई महंगे तोहफे दिए थे।
जैकलीन से प्यार का इजहार कर चुके हैं सुकेश चंद्रशेखर
जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर जैकलीन फर्नांडिस से चिट्ठियों के जरिए अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं। सुकेश ने अपने वकील के जरिए जैकलीन को लेटर लिखकर कहा था, "यह बहुत ही दुख की बात है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिस को घसीटा जा रहा है। जैकलीन ने मुझसे प्यार करने और मेरे साथ खड़े रहने के अलावा कुछ नहीं मांगा है।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।