Malaika Arora Watch Price: मलाइका ने पहनी इतनी महँगी घडी फोटोशूट के लिए, कीमत जान लगेगा 440 वॉल्ट का झटका!

Malaika Arora Photo: मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में एक बेहद बोल्ड फोटोशूट करवाया था जिसमें उनके 'ब्रेसलेट' पर सबकी नजर है. बता दें कि ये 'ब्रेसलेट' दरअसल एक घड़ी है जिसकी कीमत में आप एक अच्छा-खासा फ्लैट खरीद सकते हैं...
Malaika Arora wear 5 Crore Watch: 'छैंया छैंया' (Chhaiya Chhaiya) गर्ल, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) कई सालों से बॉलीवुड में काम कर रही हैं और आज भी वो रेलेवेंट हैं. अरबाज खान की एक्स-वाइफ (Arbaaz Khan ex wife) और अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड (Arjun Kapoor Girlfriend), मलाइका अपने काम से ज्यादा अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. 49 की उम्र में भी मलाइका के सेक्स अपील और बोल्डनेस में कोई कमी नहीं है और वो आज भी अपने से आधी उम्र की बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को कड़ी टक्कर देती हैं. मलाइका ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया था जिसकी वजह से वो सुर्खियों में थीं. इस फोटोशूट में एक्ट्रेस की एक ऐक्सेसरी भी हाइलाइट हो रही है जो देखने में टो एक ब्रेसलेट है लेकिन असल में वो एक घड़ी है. इस लग्जरी वॉच की कीमत जानकर आपके तोते उड़ जाएंगे! इस घड़ी की कीमत से आप एक अच्छा-खासा बड़ा फ्लैट खरीद सकते हैं...
Malaika Arora ने फोटोशूट के लिए पहनी इतनी महंगी घड़ी
मलाइका अरोड़ा इंस्टाग्राम (Malaika Arora Instagram) पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं और समय-समय पर अपने इवेंट्स के नए लुक्स और फोटोशूट्स की झलक शेयर करती रहती हैं. मलाइका ने हाल ही में पर्पल गाउन में एक फोटोशूट करवाया जिसमें उन्होंने हरी रंग की एक घड़ी पहनी थी. लग्जरी ब्रैंड बलगारी (Bulgari) की घड़ी की कीमत चौंकाने वाली है.
कीमत जान लगेगा 440 वॉल्ट का झटका!
यहां आप मलाइका के पोस्ट के जरिए इस लग्जरी वॉच को और नजदीक से देख सकते हैं. इस घड़ी में कीमती ग्रीन स्टोन्स, व्हाइट गोल्ड और रूबी मिलाकर बनाया गया है और इसकी कीमत 5,12,06,631 रुपये यानी पांच करोड़ रुपये से ज्यादा है. ये घड़ी हसीना ने एक मैगजीन 'ब्राइड्स टूडे' (Brides Today) के कवर फोटोशूट के लिए पहनी थी.
अपने फैशन सेंस और ट्रोलिंग पर बोलीं मलाइका
मलाइका ने इस मैगजीन फोटोशूट के दौरान ही ट्रोलिंग और अपने फैशन सेंस पर अपना दिल खोला और कहा- मुझे हमेशा मेरी चॉइसेज के लिए ट्रोल किया गया है लेकिन अब मैं इस शोर को इग्नोर करना सीख चुकी हूं. जिस तरह के मैं कपड़े पहनती हूं, जहां जाती हूं, जो शो करती हूं, जिसको डेट करती हूं- इन सब बातों पर बिना मतलब डिस्कशन होता आया है. लेकिन मैंने ध्यान देना बहुत पहले छोड़ दिया!
लोग अगर आपके बारे में बात कर रहे हैं, यानी आप उनके जहन में हैं, आप लोगों को याद हैं और ये बहुत अच्छी बात है; इसमें कुछ छुपाने या घबराने वाली बात नहीं है. इसका मतलब यह भी है कि लोग आपको दिलचस्प मानते हैं, जो आपके जीवन के तमाम हिस्सों को डिस्कस करते हैं. कुछ न होने और लोग मुझे भूल जाएं, इससे बेहतर तो यही है कि अच्छा या बुरा हो- लोग कम से कम मुझे याद रखें.
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।