Malaika Arora Black Dress Look: ब्लैक वी डीप नेक ड्रेस में एक्ट्रेस कहर डाह गयी, देखें लेटेस्ट मलाइका का न्यू लुक

 
Malaika Arora Black Dress Look

Malaika Arora Latest Photo: मलाइका अरोड़ा की खूबसूरती और स्टाइल के कितनी तारीफ करें. हसीना हैं कि कयामत ढाने से बाज ही नहीं आतीं. अब एक बार मलाइका ने  चांद से हुस्न पर पहरेदार बिठाया है.

मलाइका अरोड़ा के स्टाइलिश लुक्स से आप अच्छी तरह वाकिफ हैं वो कुछ भी पहने लाजवाब ही लगती हैं. एक बार फिर मलाइका काले लिबास में दिखीं तो देखने वालों की आंखें उनकी शरारती अदाओं पर ही जा टिकीं.

कभी इठलाकर कभी बलखाकर मलाइका ने सारी लाइमलाइट बंटोर ली. ब्लैक गाउन पहले मलाइका ने जमकर पोज दिए और एक से बढ़कर एक स्टाइल से दिल चुरा लिया. मलाइका का ये हॉट अवतार लोगों को फिर से खूब भा गया.

डीप क्लीवेज वाले गाउन के साथ मल्ला ने बेहद खूबसूरती नेकपीस कैरी किया था जो उनकी खूबसूरती में और भी चार चांद लगा रहा था. उस पर मलाइका की खूबसूरत मुस्कान जो हर बार ही दिल लूट लेती है. इस बार उनकी मुस्कान पूरी महफिल ही लूट ले गई.    

वैसे अपने स्टाइल के अलावा इन दिनों मलाइका अपनी दूसरी शादी की खबर को लेकर सुर्खियों में हैं. कहा जा रहा है कि इस साल वो शादी के बंधन में फिर से बंध जाएंगी. जल्द ही ये सगाई करने जा रही हैं वो भी पेरिस में.

इस साल शादी में बंधने वाले सितारों में इनके नाम की अटकलें भी लगाई जा रही हैं. अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो वो अर्जुन और मलाइका ही बता सकते हैं लेकिन फिलहाल दोनों ने इस पर चुप्पी साध रखी है. दोनों एक दूसरे के साथ रिश्ते में 5 साल से हैं और अब दोनों अपनी फ्यूचर प्लानिंग भी कर रहे हैं.    

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।