करिश्मा कपूर की मां पर महेश भट्ट की बेटी ने किया तंज, मनीषा-रवीना ने भी कहा बुरा! लोलो का ठनका दिमाग और हो गया हंगामा

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) 90 के दशक में हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक थीं। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में आई फिल्म 'प्रेम कैदी' से की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद करिश्मा कपूर 'राजा हिंदुस्तानी', 'राजा बाबू', 'बीवी नंबर 1' और 'जीत' जैसी फिल्मों में नजर आईं। इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया था। इन फिल्मों में करिश्मा की सादगी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। हालांकि फिल्मों में सादगी भरे किरदार निभाने वाली करिश्मा कपूर असल जिंदगी में बेहद ही बोल्ड हैं। करिश्मा अपने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने से कभी भी पीछे नहीं हटतीं। एक इंटरव्यू के दौरान करिश्मा कपूर ने ना सिर्फ महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट की जमकर क्लास लगाई थी बल्कि रवीना टंडन और मनीषा कोइराला को भी खूब लताड़ा था।
करिश्मा के माता-पिता के रिश्ते पर पूजा भट्ट ने किया था कमेंट
बता दें कि पूजा भट्ट ने करिश्मा कपूर के माता-पिता यानी रणधीर कपूर और बबीता कपूर के रिश्ते को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसको लेकर करिश्मा बुरी तरह से भड़क गई थीं और एक इंटरव्यू के दौरान करिश्मा ने पूजा भट्ट को खूब फटकारा था। स्टारडस्ट मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में करिश्मा ने पूजा संग अपने विवाद को लेकर कहा था, "पूजा भट्ट ने मेरे पैरेंट्स के बारे में काफी बुरा कहा था और उसका कोई अधिकार नहीं है कि वह मेरे माता-पिता को लेकर कुछ कहे। इसलिए मैंने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया।"
रवीना टंडन और मनीषा कोइराला संग भी हुआ था विवाद
केवल इतना ही नहीं पूजा भट्ट का एक्ट्रेस रवीना टंडन और मनीषा कोइराला संग भी जमकर विवाद हुआ था। एंटरटेनमेंट न्यूज (Entertainment News) की रिपोर्ट्स के अनुसार करिश्मा ने कहा था, "मनीषा ने मुझे बिना किसी वजह के बिगलैड़ बच्चा कह दिया, इसलिए मेरी उससे बहस हो गई। जहां तक रवीना टंडन की बात है तो उन्होंने खुद कहा था कि हम जब तक जिंदा रहेंगे, तब तक हमारे बीच दिक्कत रहेगी। मुझे नहीं पता कि उन्होंने आखिर ऐसा क्यों कहा।"