Madhuri Dixit Mother Demise: माधुरी दीक्षित की मां का हुआ निधन, आज मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

 
Madhuri

Madhuri Dixit mother dies: बॉलीवुड फिल्म स्टार माधुरी दीक्षित पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता दीक्षित का देहांत हो चुका है। वो 90 साल की थीं। स्नेहलता दीक्षित के निधन की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। अदाकारा माधुरी दीक्षित और उनके पति श्रीराम नेने ने खुद इस बात की जानकारी एक ज्वाइंट स्टेटमेंट के जरिए दी है। सामने आई जानकारी के मुताबिक माधुरी दीक्षित की मां का अंतिम संस्कार आज ही दोपहर 3 बजे तक होगा। माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता दीक्षित के अंतिम संस्कार मुंबई के वर्ली शमशान घाट पर ही किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने ने ये दुख भरी खबर एक बयान जारी कर दी। इस बयान में लिखा था, 'हमारी प्यारी आई, स्नेहलता दीक्षित का आज सुबह उनके परिजनों के बीच निधन हो गया है।' 

सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन के बाद बॉलीवुड से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. माधुरी की मां स्नेहलता देशमुख (Snehlata Deshmukh) का निधन हो गया है. मां के निधन से माधुरी एकदम टूट गई हैं.

माधुरी दीक्षित की मां का हुआ निधन

माधुरी दीक्षित की मां का निधन आज यानी 12 मार्च 2023 की सुबह करीब 8.40 बजे हुआ था. एक्ट्रेस की मां की उम्र 91 साल थी. मुंबई के वर्ली में आज दोपहर करीब 3 या 4 बजे उनकी मां का अंतिम संस्कार होगा. माधुरी दीक्षित अपनी मां के बेहद करीब थीं. ऐसे में वह अपने मां के जाने से बहुत ज्यादा दुखी हैं.

90 बरस की थीं स्नेहलता दीक्षित

बीती साल जून महीने में अदाकारा माधुरी दीक्षित ने अपनी मां का 90वां जन्मदिन मनाया था। इस मौके पर अदाकारा ने अपनी मां के साथ प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा था, 'हैप्पी बर्थडे आई, वो कहते हैं कि मां अपनी बेटी की सबसे अच्छी सहेली होती है। वो बिल्कुल सही हैं। वो हर बात जो आपने मेरे लिए की है। जो शिक्षा आपने मुझे दी वो जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा है। मैं आपको अच्छी सेहत और खुशियां विश करती हूं।'

मां से सीखी ये है बात

माधुरी दीक्षित के करियर के शुरुआती दिनों में उनकी मां ने उनका बहुत सपोर्ट किया था. फिल्म की शूटिंग हो या फिर कोई इवेंट हो, उनकी मां हमेशा माधुरी के साथ रहती थीं. एक्ट्रेस कई बार कह चुकी हैं कि स्टार होने के बावजूद एक आम जिंदगी जीने में उनकी मां का बहुत बड़ा हाथ है. उनकी मां ने हमेशा उन्हें जमीन से जुड़े रहना सिखाया है.

अपनी मां के करीब थीं माधुरी दीक्षित

अदाकारा माधुरी दीक्षित अपनी मां के बेहद करीब थीं। अक्सर अदाकारा सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती थीं। अदाकारा माधुरी दीक्षित की मां के 4 बच्चे थे। अदाकारा माधुरी दीक्षित ने कुछ वक्त पहले अपनी बहनों रूपा और भारती दीक्षित संग अपनी मां संग एक प्यारी तस्वीर क्लिक करवाई थी। जो काफी चर्चा में रही थी। इसके अलावा उनका एक भाई अजीत दीक्षित भी है। माधुरी दीक्षित के पिता शंकर दीक्षित थे। जिनका निधन साल 2013 में हुआ था। 

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।