Kiara Advani Expensive Purse: जानिए कियारा आडवाणी के इस छोटे से पर्स का कितना है दाम, सुन आप चौक जाएंगे इतने रुपये, जितने में आप घूम आते विदेश

 
Kiara Advani Small Purse Price

Kiara Advani के एयरपोर्ट लुक में फैंस का ध्यान पर्स खींच रहा है. इस पर्स की कीमत इतनी ज्यादा है जिसे जानकर आपका दिमाग ही हिल जाएगा. 

Kiara Advani Small Purse Price: कियारा आडवाणी हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं. इस दौरान सिडकियारा का लुक काफी ज्यादा सिंपल और स्टाइलिश था. सिद्धार्थ ने जहां व्हाइट कलर के ट्राउजर के साथ पर्पल कलर की टी-शर्ट पहनी थी तो वहीं कियारा व्हाइट पजामे के साथ सफेद कलर की स्पेगिटी में दिखीं. इन दोनों को एक साथ इस तरह से जैसे ही पैपराजी ने देखा तो वो दोनों की, एक के बाद एक फोटोज क्लिक करने लगे. इस बीच लोगों की नजर कियारा के छोटे से पर्स पर पड़ी जो उन्होंने कंधे से क्रॉस करते डाला हुआ था. मामूली सा दिखने वाला कियारा का ये पर्स कीमत की वजह से चर्चा में बना हुआ है.

मामूली से स्लिंग बैग ने खींचा ध्यान

इस ड्रेस के साथ कियारा ने सिर पर कलरफुल हेयरबैंड, चेहरे पर गॉगल्स और कंधे पर क्रॉस करके गोल्डन कलर का छोटा सा स्लिंग बैग डाला हुआ था. कियारा का ये सिंपल लुक जहां फैंस को खूब पसंद आया तो वहीं कियारा के इस छोटे से स्लिंग बैग को लेकर चर्चा जोरों पर है. दरअसल, कियारा का मामूली सा दिखने वाला स्लिंग बैग कीमत की वजह से लोगों का ध्यान खींच रहा है.

महंगे ब्रांड का है ये बैग

ये गोल्डन कलर का स्लिंग बैग लग्जरी ब्रांड प्रादा का है जो ट्रायंगल सैफियाने लेदर शोल्डर बैग है.कियारा का ये छोटा सा स्लिंग बैग इतना ज्यादा महंगा है कि इसकी कीमत जानकर आपका सिर ही चकरा जाएगा.  

2 लाख 32 हजार का है ये पर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रादा के इस स्टाइलिश स्लिंग बैग की कीमत करीबन 2 लाख 32 हजार रुपये है. इस छोटे से स्लिंग बैग की कीमत इतनी ज्यादा है कि फैंस शॉक्ड है. आपको बता दें, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शाही शादी की थी. इस शादी में दोनों ने पानी की तरह पैसा बहाया है.

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।