Kangana Ranaut Trolled Director: करण जौहर का रिएक्शन कुछ ऐसा था 'मूवी माफिया' कहलाये जाने पर, अब कंगना रनौत ने डायरेक्टर को किया ट्रोल

Kangana Ranaut vs Karan Johar: कंगना रनौत ने हाल ही में करण जौहर का एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कंगना द्वारा दिए गए 'मूवी माफिया' टाइटल पर रिएक्ट कर रहे हैं. अब कंगना ने डायरेक्टर को 'चाचा चौधरी' बुलाते हुए कुछ बातें सुनाई हैं...
Kangana Ranaut calls Karan Johar Chacha Chaudhary: कंगना रनौत और करण जौहर के बीच का झगड़ा सालों से चल रहा है और हर बार उसमें कोई नई वजह ऐड हो जाती है. काफी समय से कंगना रनौत का यह कहना है कि करण जौहर 'मूवी माफिया' हैं और उनका काम सिर्फ लोगों के करियर को बर्बाद करना है और 'नेपो ब्रिगेड' को बढ़ावा देना है. करण जौहर और कंगना रनौत के बीच का ये 'विश्व युद्ध' कब से चल रहा है और देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है कि दोनों की ये लड़ाई आने वाले समय में सुलझने वाली है. हाल ही में, कंगना रनौत ने करण जौहर का एक 2017 का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसके साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने डायरेक्टर को 'चाचा चौधरी' (Chacha Chaudhary) बुलाया है. आइए इस बारे में सबकुछ जानते हैं...
Karan ने दिया था 'मूवी माफिया' के टाइटल पर रिएक्शन
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, यहां करण जौहर के जिस वीडियो की बात हो रही है, वो नया नहीं है बल्कि लगभग छह साल पुराना है. 2017 में करण जब लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (London School of Economics) में गए थे, तो उनसे कंगना रनौत को लेकर सवाल किया गया था. डायरेक्टर ने जवाब में कहा था- उनका 'मूवी माफिया' से मतलब क्या है? क्या वो कहना चाहती हैं कि मैं कुछ कर नहीं रहा हूं, बैठा हूं और उन्हें काम नहीं दे रहा- इसलिए मैं मूवी माफिया हूं तो ऐसा नहीं है. ये मेरी मर्जी है कि मैं उन्हें काम नहीं दे रहा, शायद मैं उनके साथ काम करना ही नहीं चाहता हूं.'
डायरेक्टर को किया ट्रोल कंगना रनौत ने
इस वीडियो को कंगना ने कुछ समय पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था और करण जौहर को 'चाचा चौधरी' बुलाते हुए यह लिखा था- 'चाचा चौधरी, इस तरह के तुच्छ और घटिया बयानों और बातों के लिए बहुत शुक्रिया! जब मैं खुद को एक फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के रूप में स्थापित कर लूंगी, मैं इन्हीं बयानों को तुम्हें बार-बार सुनाऊंगी!
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।