Kangana Ranaut Praises Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण की जमकर तारीफ की, एक्ट्रेस का एक ट्वीट आया सामने जो कि इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया

Kangana Ranaut on Deepika Padukone: साउथ के सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड शो में धमाल मचा दिया है। फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' ने ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसके बाद से लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी ऑस्कर में भारत का मान बढ़ाया है। साथ ही उन्होंने आरआरआर के गाने नाटू-नाटू की जमकर तारीफ की है। इस बीच बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत का एक ट्वीट सामने आया है जो कि लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण के लिए कही ये बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने दीपिका पादुकोण की जमकर तारीफ की है। कंगना ने लिखा, 'कितनी खूबसूरत हैं दीपिका पादुकोण पूरे देश को एक साथ लेकर खड़े होना, अपनी छवि, प्रतिष्ठा को उन नाजुक कंधों पर ले जाना और इतने शालीनता और आत्मविश्वास से बोलना आसान नहीं है। दीपिका इस बात की गवाही देती हैं कि भारतीय महिलाएं सर्वश्रेष्ठ हैं।' कंगना रनौत के इस ट्वीट पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कंगना का ये अंदाज सभी को खूब पसंद आ रहा है।
कंगना रनौत ने की 'आरआरआर' की तारीफ
बताते चलें कि कंगना रनौत ने आरआरआर की टीम को भी ऑस्कर जीतने पर बधाई दी है। साथ ही एक्ट्रेस ने कार्तिकी गोंजाल्विस और गुनीत मोंगा की फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स पर भी रिएक्ट किया है। मालूम हो कि कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं। हालांकि कई बार कंगना को इस वजह से ट्रोल भी किया जाता है। मगर अब कंगना रनौत को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।