Kangana Ranaut ने दीपिका पादुकोण की तारीफ करने के बाद अब दी सफाई, ट्रोल्स को सिखाया 'कृष्ण और धर्म' का पाठ

 
Deepika Padukone

Kangana Ranaut On Appreciating Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) 95वें अकाडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर 2023 में प्रिजेंटर बनी थीं। इस दौरान दीपिका ब्लैक कलर के गाउन में बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। ऑस्कर अवॉर्ड्स में दीपिका के लुक की एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी तारीफ की थी, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। कंगना (Kangana Ranaut) ने दीपिका पादुकोण के लिए लिखा था, "कितनी खूबसूरत हैं दीपिका पादुकोण पूरे देश को एक साथ लेकर खड़े होना, अपनी छवि, प्रतिष्ठा को उन नाजुक कंधों पर ले जाना और इतने शालीनता और आत्मविश्वास से बोलना आसान नहीं है। दीपिका इस बात की गवाही देती हैं कि भारतीय महिलाएं सर्वश्रेष्ठ हैं।"

हालांकि दीपिका (Deepika Padukone) के लिए कंगना के बयान को लेकर हर कोई हैरान रह गया था। बता दें कि कंगना दीपिका पादुकोण को फिल्म 'गहराइयां' के लिए दीपिका को ट्रोल कर चुकी हैं, यहां तक कि 'गहराइयां' को कंगना ने कूड़ा तक बता दिया था। हालांकि जिन्हें कंगना द्वारा दीपिका की तारीफ पर झटका लगा था, एक्ट्रेस ने उन्हें अपने ट्वीट के जरिए संबोधित किया। कंगना ने लिखा, "मेरे दीपिका पादुकोण की तारीफ करने पर जो लोग हैरान रह गए थे, ज्यादा मत सोचो। मैंने केवल कृष्ण का धर्म फॉलो किया है और वह कहते हैं कि किसी अयोग्य को क्रेडिट देना पाप है, लेकिन किसी को योग्य होते हुए भी क्रेडिट ना देना, उससे भी बड़ा पाप है। बॉलीवुड के लोग भले ही इसमें फेल हो जाएं लेकिन मैं नहीं हुई।" कंगना के इस बयान की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

कंगना ने दिया अपने ट्वीट का जवाब
कंगना ने अपने नए ट्वीट में लिखा, "मेरे दीपिका पादुकोण की तारीफ करने पर जो लोग हैरान रह गए थे, ज्यादा मत सोचो...मैंने सिर्फ कृष्ण का धर्म फॉलो किया है और वो कहते हैं कि किसी अयोग्य को क्रेडिट देना पाप है, लेकिन किसी को योग्य होते हुए भी क्रेडिट ना दिया जाए तो वो उससे भी बड़ा पाप है. बॉलीवुड के लोग भले ही इसमें फेल हो जाएं लेकिन मैं बिल्कुल भी नहीं हुई हूं." कंगना के इस ट्वीट की भी अब हर कोई तारीफ कर रहा है. 

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "जब भी कोई बॉलीवुड एक्टर या फिर एक्ट्रेस अच्छा काम करते हैं तो कंगना रनौत उनकी हमेशा तारीफ करती हैं। लेकिन बॉलीवुड के एक्टर फिर भी उन्हें इग्नोर करते हैं क्योंकि उन्हें काम से हाथ धोने का खतरा है।" तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "हम आपकी सोच की सराहना करते हैं।"

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।