Kajol ने DDLJ के रीमेक पर दिया ये बयान,फिल्म के बारे में बोलीं मैजिक बस एक बार क्रिएट होता है

 
Dilwale dulhaniya le jayenge

Kajol on Dilwale Dulhania Le Jayenge Remake: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की पत्नी और एक्ट्रेस काजोल इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी हुई है। शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को दोबारा से रिलीज किया गया था। ये फिल्म काजोल की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली मूवी थी। इन सब के बाद काजोल एक बार फिर अपनी फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को लेकर सुर्खियों में आ गई है। काजोल ने शाहरुख खान की इस फिल्म को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है, जिसको लेकर बी-टाउन में काफी चर्चा में हो रही है।

काजोल ने फिल्म को लेकर बोली ये बात

कजोल अपनी सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को लेकर चर्चा में बनी हुई है। अभी हाल ही एक मीडिय चैनल को दिए इंटरव्यू में फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को लेकर कजोल को दोबारा बनाने पर अपनी राय रखी है। काजोल ने इंटरव्यू के दौरान कहा, 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्में दोबारा नहीं बननी चाहिए, क्योंकि इन फिल्मों का एक जादू था, जो बस एक ही बार हो सकता था। अगर इन फिल्मों को दोबारा बनाया जाएगा, तो ये जादू ये जादू गायब हो जाएगा।' इसके आगे काजोल ने कहा कि 'इस फिल्म के रीमेक से फैंस भी खुश नहीं होंगे।' 

कब रिलीज हुई थी 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे'

शाहरुख खान और काजोल की लीड रोल वाली फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' साल 1995 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म काजोल और शाहरुख खान के अलावा अमरीश पुरी भी अहम रोल में नजर आए थे। जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख खान और काजोल की ये फिल्म के आज भी मुंबई के मराठा मंदिर सिनेमाघर में लगा रहती है। जिसे देखने के लिए आज भी लोग जाते है। काजोल की फिल्म के रीमेक को बोली गई बात को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं। 

 Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।