Jeh Ali Khan: जेह के बर्थडे पर मस्ती भरे अंदाज में पार्टी करते नजर आए सैफ-करीना, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें

 
Jeh Ali Khan

Kareena Kapoor Son Jeh 2nd Birthday Party Inside Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान के छोटे बेटे जेह ने कल यानी 21 फरवरी को अपना दूसरा जन्मदिन सेलिब्रेट किया। जेह को इस खास मौके पर कई बॉलीवुड स्टार्स ने बर्थडे विश किया और साथ ही साथ जेह की तस्वीरें भी शेयर की। इसी बीच जेह की बर्थडे पार्टी की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में करीना कपूर और सैफ अली खान के परिवार के साथ नजर आए। इस पार्टी के वीडियो और फोटोज को फैंस खूब शेयर कर है।  

जेह की बर्थेडे पार्टी की इनसाइड वीडियो हुईं वायरल

करीना कपूर के बेटे जेह के जन्मदिन पर एक पार्टी का आयोजन किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पार्टी का आयोजन जेह के नाना रणधीर कपूर के घर पर किया गया था। जेह की बर्थडे पार्टी में एक्ट्रेस करीना कपूर, सोहा अली खान के साथ-साथ सैफ अली खान भी नजर आए। इस पार्टी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। सोहा अली खान ने बर्थडे पार्टी की इनसाइड वीडियो शेयर की। सोहा ने इस पार्टी की से जुड़ी एक फोटो भी शेयर की है। जिसमें वो अपने भाई सैफ अली खान और बहन सबा के साथ दिखाई दे रही हैं। तो चलिए देखते है जेह की बर्थडे की फोटो और वीडियो।

इन बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया जेह को विश

सैफ अली खान के बेटे जेह को उनको दूसरे बर्थडे पर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने पोस्ट शेयर कर विश किया था। इसके अलावा अनीसा मल्होत्रा जैन ने भी जेह को बर्थडे विश किया है। जेह की बर्थडे पार्टी की तस्वीरें और वीडियो को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं। 

 Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।