Jawan: शाहरुख के साथ 'जवान' में नजर नहीं आएंगे अल्लू अर्जुन, इस वजह से एक्टर ने किया फिल्म से किनारा

 
Jawan

Allu Arjun Rejects Jawan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। इस मूवी ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं। बता दें कि पठान में बॉलीवुड के टाइगर यानी सलमान खान ने कैमियो किया था जिससे फैंस का बज हाई हो गया था। पठान के बाद अब शाहरुख खान की जवान सुर्खियों में आ गई है। इस बीच किंग खान की इस मूवी को लेकर एक अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें जवान में साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन कैमियो करने वाले थे। लेकिन अब ये खबर है कि उन्होंने फिल्म में कैमियो करने से मना कर दिया है जिससे शाहरुख खान को तगड़ा झटका है।  

अल्लू अर्जुन ने मारी शाहरुख खान की फिल्म को लात

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख की फिल्म में काम करने से अल्लू ने इनकार कर दिया है। रिपोर्ट में इसके पीछे की वजह अल्लू के बिजी शेड्यूल को बताया गया है। दरअसल, अल्लू इन दिनों अपनी अपकिंग फिल्म पुष्पा द रूल को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। जवान के मेकर्स ने अल्लू को फिल्म की कहानी भी सुना दी थी, लेकिन बिजी शेड्यूल की वजह से बात नहीं बन सकी। मालूम हो कि अल्लू अर्जुन अपने किरदार को लेकर काफी काम कर रहे हैं इसलिए उनके पास ज्यादा समय नहीं है। जवान में नहीं कैमियो करने की वजह यही है।

जवान में ये सितारे आएंगे नजर

बताते चलें कि जवान में साउथ की सुपरस्टार नयनतारा और विजय सेतुपति नजर आने वाले हैं। फिल्म 2 जून 2023 को रिलीज होगी। फिल्म को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। इसके अलावा शाहरुख खान की मूवी डंकी भी चर्चा में हैं। हाल ही में डंकी के सेट से शाहरुख खान की कुछ तस्वीरें और वीडियोज वायरल हुई थी, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था। अब शाहरुख खान के फैंस को डंकी और जवान का बेसब्री से इंतजार है।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।