इरफान खान के बेटे बाबिल खान हाल ही में फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के एक इवेंट में हुए शामिल, उन्होंने एक ऐसा आउटफिट पहना था, जिसको लेकर वह सोशल मीडिया ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं

Babil Khan Trolled For Outfit: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान यूं तो लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं। लेकिन हाल ही में वह अपने एक आउटफिट को लेकर सोशल मीडिया ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल हाल ही में बाबिल खान (Babil Khan) पॉपुलर फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला (Abu Jani Sandeep Khosla) के एक इवेंट में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने एक काले कलर का जैकेट और मल्टीकलर लहंगा पहना था, जिस पर सुनहरे रंग की कढ़ाई की गई थी। बाबिल के इस आउटफिट को देख हर कोई हैरान रह गया। अब इवेंट के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख लोग बाबिल को उनके आउटफिट को लेकर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
इस वीडियो में बाबिल खान (Babil Khan Video) फैशन इवेंट में पैपराजी को पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में बाबिल खान इस आउटफिट में बेहद ही ग्रेसफुल लग रहे हैं। लोग बावजूद इसके लोग इरफान के बेटे को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। केवल इतना ही नहीं बाबिल के फैशन सेंस को देख लोग उनकी तुलना रणवीर सिंह और उर्फी जावेद से कर रहे हैं। एक यूजर बाबिल के लुक पर कमेंट करते हुए लिखा, "नया रणवीर सिंह" तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "रणवीर सिंह प्रो मैक्स।" एक और यूजर ने बाबिल के आउटफिट पर कमेंट करते हुए लिखा, "यह क्या पहना है इसने?"
इस फिल्म में नजर आ चुके हैं इरफान खान के बेटे बाबिल खान
बता दें कि बाबिल खान हाल ही में फिल्म 'कला' में नजर आए थे। 2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म में बाबिल के साथ एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी और स्वास्तिका मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का 'घोड़े पे सवार' काफी फेमस हुआ था। इसके अलावा बाबिल 'द मेट्रेस मैन: ए यॉन टू एक्शन' और 'द रेलवे मैन' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।