13 साल बाद परफॉर्म करेंगे इंडिया बैकस्ट्रीट ब्वॉयज, दिल्ली और मुंबई में होगा ग्रैंड शो

नई दिल्ली : अमेरिकी बॉय बैंड 'बैकस्ट्रीट ब्वॉयज' इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है 'बैकस्ट्रीट ब्वॉयज' ने आखिरी बार भारत में साल 2010 में परफॉर्म किया था उस समय इस बैंड ने यहां धमाल मचा दिया था अब एक बार फिर ये अमेरिकी बॉय बैंड इंडिया में धूम मचाने को तैयार है रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में ये ग्रुप 2 शहरों में परफॉर्म करने वाला है 'बैकस्ट्रीट ब्वॉयज' ने ये जानकारी दी है कि वह अपने 'डीएनए वर्ल्ड टूर' के तहत भारत में 13 साल बाद परफॉर्म करने वाला है जिससे म्यूजिक लवर्स काफी खुश हैं।
'बैकस्ट्रीट ब्वॉयज'
भारत में 'बैकस्ट्रीट ब्वॉयज' का पहले दौरा काफी शानदार था लोगों ने इस बैंड को काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया था वैसे भी भारत कोई भी आत है तो उसे कुछ न कुछ मिलता ही है। यही वजह है कि 'बैकस्ट्रीट ब्वॉयज' को इस देश में काफी प्यार मिला था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सबसे पहले 'बैकस्ट्रीट ब्वॉयज' मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डन में 4 मई को सभी को एंटरटेन करने वाला है इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 5 मई को 'बैकस्ट्रीट ब्वॉयज' परफॉर्म करने वाला है बता दें कि इस दफा वर्ल्ड फेमस बैंड को भारत में बुक माइ शो और लाइव नेशन ला रहा है।
अमेरिकी बॉय बैंड 'बैकस्ट्रीट ब्वॉयज'
बताते चलें कि 'बैकस्ट्रीट ब्वॉयज' को साल 1993 में एजे मैकलीन, होवी डोरो, केविन रिचर्डसन, निक कार्टर और ब्रायन लिटरेल ने साथ मिलकर शुरू किया था वहीं डीएनए वर्ल्ड टूर की बात करें तो ये कोरियोग्राफी और अपनी आवाज के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है इसने कई हिट गाने दिए हैं जिसमें 'एज लॉन्ग एज यू लव मी' से लेकर 'डोंट गो ब्रेकिंग माई हार्ट' तक का नाम शामिल है लोगों को ये गाने खूब पसंद आते हैं।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।