Holi Song Do Me A Favour Let's Play Holi: अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा का गाना 'डू मी ए फेवर लेट्स प्ले होली' की शूटिंग के दौरान घटी थी ऐसी घटना, जिससे सेट पर जमकर बवाल मच गया, हुआ था लाखों का खर्चा

 
Priyanka Chopra

Hindi Holi Songs: होली की धूम देशभर में देखने को मिल रही है। जैसे-जैसे होली नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे लोगों के बीच एक्साइटमेंट भी बढ़ रही है। इस त्योहार पर सबसे ज्यादा होली के हिंदी गानों की धूम होती है। 'हेली खेले रघुवीरा' हो या फिर 'डू मी ए फेवर लेट्स प्ले होली (Do Me A Favour Let's Play Holi)' यह गाने होली के मौके पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि 'वक्त, द रेस अगेंस्ट टाइम' फिल्म के इस फेमस गाने की शूटिंग के दौरान का एक ऐसी घटना घटी थी, जिससे सेट पर बवाल मच गया था। बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और प्रियंका चोपड़ा  पर फिल्माए गए इस गाने को अनु मलिक और सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी है।

शूटिंग के लिए बना था खास सेट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'डू मी ए फेवर लेट्स प्ले होली' गाने के लिए मेकर्स ने एक खास तरह का सेट बनावाया था। इसके लिए एक आर्टिफिशियल तालाब के ऊपर लकड़ी से सेट को तैयार किया गया था। सेट के बनने के बाद जब गाने की शूटिंग शुरू की जानी थी तो आसमान में काले घने बादल घिर गए थे, जिसे देखकर ना सिर्फ मेकर्स बल्कि कोरियोग्राफर और एक्टर्स भी घबरा गए। लेकिन बावजूद इसके गाने की शूटिंग हुई। बारिश के डर के बीच करीब 5 दिनों तक इस गाने की शूटिंग चली थी। सेट पर मौजूद सभी लोग हर रोज केवल यही दुआ करते थे कि जब तक गाने की शूटिंग चल रही है, तब तक बारिश ना हो।

बारिश से तबाह हो गया था पूरा सेट

इस गाने का फाइनल शॉट जैसे ही ओके हुआ और डायरेक्टर ने पैकअप के लिए कहा तो तेज बारिश शुरू हो गई। बारश इतनी तेज थी की देखते ही देखते पूरा सेट तबाह हो गया। लेकिन मेकर्स के लिए गनीमत की बात यह थी कि कम से कम गाने की शूटिंग पूरी हो गई है। बता दें कि जब 'डू मी ए फेवर लेट्स प्ले होली' गाना रिलीज हुआ था तो यह लोगों को बहुत पसंद आया था। आज भी होली के मौके पर इस गाने की खूब डिमांड होती है।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।