Hera Pheri 3: 'हेरा फेरी 3' में संजय दत्त की एंट्री हुई कन्फर्म, 'तोतला गैंग' के इस किरदार से है कनेक्शन

Hera Pheri 3 Sanjay Dutt Villain Role: बॉलीवुड की फिल्म 'हेरा फेरी' का तीसरा पार्ट यानी 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर अब तक कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं। पहले इस फिल्म की स्टार कास्ट काफी चर्चा में बनी रही है। इसके बाद 'हेरा फेरी 3' में नए विलेन की एंट्री ने सबको हैरान कर दिया। अभी तक कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि संजय दत्त इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले है, लेकिन इसको लेकर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई थी। इसी बीच संजय दत्त का इसको लेकर एक बयान सामने आया है, जिसने इस खबर पर मुहर लगा दी है।
संजय दत्त ने बोली ये बात
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म 'हेरा फेरी 3' एक बार फिर चर्चा में आ गई है। अभी तक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था संजय दत्त फिल्म 'हेरा फेरी 3' में नजर आने वाले है। लेकिन अब संजय दत्त ने इस खबर पर मुहर लगा दी है। इस से जुड़ा संजय दत्त का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में संजय दत्त फिल्म का हिस्सा बनने पर खुश नजर आ रहे हैं। साथ ही साथ अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को लेकर भी बोलते हुए नजर आ रहे हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय दत्त, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म 'हेरा फेरी 3' इसी साल यानी 2023 में बड़े पर्दे पर रिलीज हो सकती है। फिल्म हेरा फेरी 3 में संजय दत्त की एंट्री को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।