Hera Pheri 3: राजू के लुक में दिखे अक्षय कुमार, परेश रावल-सुनील शेट्टी भी आए नजर, 'हेरा फेरी 3' के सेट से सामने आई पहली तस्वीर

Hera Pheri 3 Update: बॉलीवुड फिल्म हेरा फेरी को लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया था। इसी को देखते हुए साल 2006 में फिल्म के दूसरे पार्ट 'फिर हेरा फेरी' को रिलीज किया गया। इस मूवी ने भी दर्शकों के दिलों को बखूबी जीता था। वहीं इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की लोग काफी समय से डिमांड कर रहे हैं। हाल ही में खबर ये आई थी कि मूवी में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन नजर आएंगे लेकिन अब फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर नया अपडेट सामने आया है। जानकारी के मुातबिक 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग शुरू हो गई है और फिल्म में पुरानी स्टारकास्ट अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल नजर आएंगे। इस बीच हेरा फेरी 3 के सेट से एक तस्वीर लीक हो गई है, जिसे देख लोगों की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई है।
'हेरा फेरी 3' के सेट से तस्वीर हुई लीक
'हेरा फेरी 3' के सेट से जो तस्वीर सामने आई है उसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल नजर आ रहे हैं। तीनों ही कलाकार फिल्म में अपने किरदार के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। फैंस इस फोटो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। इन तीनों को साथ देख फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। खासतौर पर अक्षय कुमार को देख फैंस एक्साइटेड हो गए है। अब लोगों का मानना है कि हेरा फेरी 3 भी बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये कूटने वाली है।
कार्तिक आर्यन के नाम की हो रही थी चर्चा
बताते चलें कि पहले हेरा फेरी 3 के लिए कार्तिक आर्यन का नाम सामने आ रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार को मूवी की स्क्रिप्ट अच्छी नहीं लगी थी जिसके बाद उन्होंने फिल्म को करने से मना कर दिया। बाद में हेरी फेरी 3 में कार्तिक आर्यन की एंट्री हो गई। हालांकि अब साफ हो गया है कि अक्षय कुमार ही हेरा फेरी 3 में राजू की भूमिका निभाने वाले हैं।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।