Shah Rukh Khan का सबसे बड़ा स्केच देखा क्या? पाकिस्तानी सैंड आर्टिस्ट ने बीच पर दिखाई कलाकारी... तस्वीर वायरल

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी फिल्म 'पठान (Pathaan)' के जरिए एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह इंडस्ट्री के बादशाह हैं। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म ने ना केवल देश बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त कमाई की। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ने दुनियाभर में 1,048.86 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। शाहरुख खान की फिल्म फिल्म 'पठान' 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियोज पर रिलीज हो चुकी है। 'पठान' की ओटीटी रिलीज को लेकर शाहरुख खान के पाकिस्तानी फैंस भी बेहद ही एक्साइटेड हैं। किंग खान को खुश करने के लिए पाकिस्तानी कलाकारों के एक ग्रुप ने एक्टर का रेत पर एक बेहद ही आकर्षक चित्र बनाया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान अब 'पठान' के बाद 'जवान' फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने वाले हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और विजय सेतुपति भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। एटली कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। बीते दिनों फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें शाहरुख खान मुंह पर पट्टियां बांधें नजर आ रहे थे। फिल्म का शाहरुख खान का जबरदस्त लुक फैंस को खूब पसंद आया था। ऐसे में अब 'पठान' के बाद हर कोई शाहरुख खान की 'जवान' का इंतजार कर रहा है।
पाकिस्तानी आर्टिस्ट समीर सौकत ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का रेत पर बना पोर्ट्रेट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस फोटो को शेयर करते हुए समीर ने कैप्शन में लिखा, "शाहरुख खान का सबसे बड़ा स्कैच मैंने और मेरी टीम ने बनाया और इसे गिफ्ट किया है।" बता दें कि शाहरुख खान का यह स्केच गदानी बीच पर फैंस ने बनाया है। समीर शौकत के इस पोस्ट पर लिग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "किंग को इंडिया और बॉलीवुड" तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "बहुत अच्छे ब्रो, आपने बहुत अच्छा काम किया है।"
किंग खान के इस पोट्रेट पर नीचे एसआरके भी लिखा है. बता दें कि समीर शौकत पाकिस्तान के फेमस सैंड आर्टिस्ट हैं, जोकि रशीदी आर्टिस्ट ग्रुप का हिस्सा भी हैं. इससे भी ज्यादा खास बात ये है कि समीर शाहरुख खान के बहुत बड़े वाले फैन भी. जिसका अनुमान किंग खान की इस सैंड आर्ट से आसानी से लगाया जा सकता है.
.Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।