TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती के खाने में निकला बाल, शेयर की फोटो, एयरलाइन पर भड़कीं एक्ट्रेस

 
Mimi Chakraborty

Mimi chakraborty Viral Tweet: बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी रहती हैं। मिमी चक्रवर्ती मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर करती रहती है, जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते है। लेकिन इसी बीच मिमी चक्रवर्ती ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ऐसा ट्वीट कर दिया है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। मिमी चक्रवर्ती ने ट्वीट कर अपने खाने की कुछ तस्वीरें शेयर की और गुस्से में ये बात लिखी है। तो चलिए जानते है मिमी चक्रवर्ती को किस बात को लेकर इतनी गुस्सा हुई हैं।

मिमी चक्रवर्ती के खाने में निकला बाल

एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती एक बार फिर सर्खियों में आ गई हैं। मिमी चक्रवर्ती ने अभी हाल में ट्वीट कर एक एयरलाइन कंपनी की क्लास लगा दी। दरअसल मामला ये था कि मिमी चक्रवर्ती ने अपनी हवाई यात्रा के दौरान खाना मंगवाया था, उनके इस खाने में बाल निकल आया, जिसे देखे के बाद मिमी चक्रवर्ती भड़क गई और ट्विटर पर एयरलाइन कंपनी को टैग करते हुए खाने की तस्वीर शेयर की। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा है, जिसमें मिमी चक्रवर्ती एयरलाइन कंपनी की क्लास लगाती हुई दिखाई दीं। मिमी चक्रवर्ती का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यूजर्स ने दिया मिमी चक्रवर्ती के ट्वीट पर ये रिएक्शन

मिमी चक्रवर्ती का ये ट्वीट आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। मिमी चक्रवर्ती के इस ट्वीट पर यूजर्स ने भी खूब कमेंट्स किए। कई यूजर्स मिमी चक्रवर्ती के साथ नजर आए, तो कई मिमी चक्रवर्ती के साथ हुई घटना में उनका पक्ष लेने से बचते नजर आए। तो वही कई यूजर्स ने उल्टा मिमी चक्रवर्ती के ही खिलाफ बोलना शुरू कर दिया। एंटरटेनमेंट जगत की इस खबर को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।

 Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।