माधुरी दीक्षित के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा भारी, मिथुन विजय कुमार ने Netflix को भेजा लीगल नोटिस

Madhuri Dixit On Netflix: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के दुनियाभर में लाखों फैंस हैं। अपने डांस मूव्स से फैंस के दिलों को धड़काने वाली 'धक-धक' गर्ल अब एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दरअसल पॉपुलर नेटफ्लिक्स के अमेरिकी शो 'बिग बैंग थ्योरी' के एक एपिसोड में भारतीय एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था, जिसको लेकर लेखक और पॉलिटिकल एनालिस्ट मिथुन विजय कुमार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को कानूनी नोटिस भेजा है। इस नोटिस के जरिए मिथुन विजय कुमार ने 'द बिग बैंग थ्योरी' के इस एपिसोड को हटाने की मांग की गई है। बता दें कि 'द बिग बैंग थ्योरी' सीजन 2 के पहले एपिसोड में एक्टर कुणाल अय्यर ने माधुरी दीक्षित के लिए अपमानजनमक कमेंट का इस्तेमाल किया है।
नेटफ्लिक्स को समझनी चाहिए अपनी जिम्मेदारी
इसके अलावा मिथुन विजय कुमार ने अपने नोटिस में कहा, "नेटफ्लिक्स जैसी कंपनियों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और उन्हें समााजिक मूल्यों और समुदाय की भावनाओं के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए।" हालांकि बता दें कि अभी तक इस मामले में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का कोई रिएक्शन नहीं आया है।
नेटफ्लिक्स को भेजे इस लीगल नोटिस में मिथुन विजय कुमार ने कहा, "शो के किरदार राज कूथरापल्ली द्वारा माधुरी दीक्षित पर किया गया ये कमेंट ना केवल आपत्तिजनक है बल्कि इसको लेकर शो और एक्टर पर मानहानि का केस भी किया जा सकता है।" इसके साथ ही इस नोटिस में लेखक ने कहा कि इस तरह के कंटेंट से समाज के ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इसके अलावा यह कमेंट महिलाओं के खिलाफ रूढ़िवाद को बढ़ावा देता है। विजय कुमार ने कहा, "इसलिए नेटफ्लिक्स अपने प्लेटफॉर्म से इस एपिसोड को तुरंत हटा दे। अगर ओटीटी प्लेटफॉर्म ऐसा नहीं करता है तो उन पर महिलाओं के खिलाफ भेदभाव करने के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।