Gumraah: 'गुमराह' के टीजर की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन दिखेगी आदित्य-मृणाल की क्राइम-थ्रिलर की पहली झलक

Gumraah Teaser Video Out: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की अपकमिंग मूवी 'गुमराह' का टीजर वीडियो रिलीज हो चुका है। इस टीजर ने यू-ट्यूब पर आते ही धूम मचाकर रख दिया है। 'गुमराह' का टीजर देखकर कहा जा सकता है कि आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म पूरी तरह से क्राइम और थ्रिलर पर आधारित है जिसमें दर्शकों को सस्पेंस का मजा भी लूटने को मिलेगा। 'गुमराह' के टीजर वीडियो पर दर्शक भी खूब प्यार लुटा रहे हैं, साथ ही आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की जबरदस्त परफॉर्मेंस की भी सराहना कर रहे हैं।
आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) स्टारर 'गुमराह' (Gumraah) के टीजर वीडियो को टी-सीरीज ने हाल ही में अपने यू-ट्यूब चैनल से शेयर किया है, जिसपर अभी तक 79 हजरा से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इसके साथ ही फिल्म के टीजर को लेकर लोग तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। बता दें कि 'गुमराह' में आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर के अलावा एक्टर रॉनित रॉय भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। जहां एक तरफ मृणाल ठाकुर और रॉनित रॉय पुलिस के किरदार में दिखेंगे तो वहीं आदित्य रॉय कपूर बतौर क्रिमिनल नजर आएंगे।
इस दिन रिलीज होगी आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की 'गुमराह'
बता दें कि आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) स्टारर 'गुमराह' (Gumraah) इसी साल 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का टीजर वीडियो देखने के बाद लोगों की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर पहुंच गई है। आदित्य रॉय कपूर की यह मूवी 'थाडम' का हिंदी रीमेक है, जिसमें एक्टर डबल रोल में नजर आएंगे। फिल्म का टीजर वीडियो देखकर कहा जा सकता है कि इसमें थ्रिलर और सस्पेंस के साथ-साथ एक्शन का भी डोज मिलने वाला है।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।