फैंस के लिए गुड न्यूज! ब्रह्मास्त्र: पार्ट 2 और 3 में नजर आएंगे Ranbir Kapoor, एक्टर ने शूटिंग डिटेल्स का किया खुलासा

 
Ranbir Kapoor

Ranbir Kapoor On Brahmastra 2: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। रणबीर और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) स्टारर यह फिल्म 8 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में पहली बार रणवीर और श्रद्धा ऑनस्क्रीन रोमांस करते नजर आएंगे। अब इसी बीच रणबीर कपूर के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल एक्टर ने होली के मौके पर गुड न्यूज सुनाते हुए 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 और 3' को कंफर्म कर दिया है। अब जल्द ही रणबीर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र 2 (Brahmastra 2) और 3 की शूटिंग शुरू करेंगे। 

रणबीर कपूर ने इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया, "ब्रह्मास्त्र 2 और 3 बन रही है। फिलहाल अयान मुखर्जी इन दोनों फिल्मों की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं।" इसके अलावा रणबीर ने यह बताया कि 'ब्रह्मास्त्र' के दोनों पार्टों की स्क्रिप्ट जल्द ही पूरी होने वाली है, जिसके बाद साल 2023 के अंत तक या फिर 2024 की शुरुआत में इन फिल्मों की शूटिंग शुरू हो जाएगी। 'ब्रह्मास्त्र 2' के बारे में रणबीर ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म का पार्ट 2, देव ड्रामौटिक कॉन्फलिक्ट के मामले में एक डॉर्कर स्टोरी होगी। इस फिल्म का फॉलो-अप निश्चित रूप से बेहतरीन होगा। 

'एनिमल' के बाद 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग करेंगे रणबीर कपूर

रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर 'ब्रह्मास्त्र 2' की शूटिंग से पहले संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बन रही फिल्म 'एनिमल' की शूटिंग पूरी करेंगे। इस फिल्म में रणबीर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे। रणबीर और रश्मिका के अलावा फिल्म में एक्टर अनिल कपूर और बॉबी देओल भी मुख्य भूमिका निभाएंगे। बता दें कि यह फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज होने वाली है। 

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।