Flashback: जब एक सीन के लिए 12 दिन तक नहीं नहाये थे आमिर खान, ऐसी हो गई थी हालत

 
Rani Mukerji

Aamir Khan Birthday: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) आज अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी उन्हें ढ़ेरों बधाइयां दे रहे हैं। आमिर खान ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में की हैं। आमिर को लेकर एक बात मशहूर है कि वह अपने हर किरदार को पूरी शिद्दत से निभाते हैं और अपने कैरेक्टर को परफेक्ट बनाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। ऐसा ही एक मशहूर किस्सा आमिर खान की फिल्म 'गुलाम' से जुड़ा है। इस फिल्म के क्लाइमैक्स शूटिंग को परफेक्ट बनाने के लिए आमिर ने 10-12 दिनों तक ना नहाने की कसम खा ली थी। 

बहुत ही दिलचस्प है आमिर खान (Aamir Khan) की जिंदगी से जुड़ा ये किस्सा

साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'गुलाम (Ghulam)' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में आमिर की दमदार एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था तो वहीं फिल्म में आमिर संग रानी मुखर्जी की जोड़ी भी खूब जमी थी। इस फिल्म का गाना 'आती क्या खंडाला' आज भी लोगों की जुवान पर चढ़ा रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'गुलाम' की शूटिंग के दौरान एक्टर ने अपने सीन को परफेक्ट बनाने के लिए 10-12 दिनों तक ना नहाने की कसम खा ली थी। 

बता दें कि 'गुलाम' के क्लाइमैक्स सीन में आमिर खान को विलेन खूब पीटता है, जिसके कारण इस सीन की शूटिंग के दौरान एक्टर के चेहरे पर गंदगी जमा हो गई थी। लेकिन बावजूद इसके फिल्म का यह क्लाइमैक्स सीन पूरा शूट नहीं हो पाया था। आमिर खान चाहते थे कि फिल्म का यह सीन पूरी तरह से परफेक्ट हो। लेकिन शूटिंग पूरा ना होने की वजह से एक्टर को यह डर सताने लगा कि अगर उनके चेहरे से अभी गंदगी हट जाती है तो उनका वह लुक दोबारा सेम नहीं आ पाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बात को सोचकर और अपने सीन को परफेक्ट बनाने के लिए आमिर खान ने 10-12 दिनों तक ना नहाने का फैसला लिया था।

इस फिल्म में आमिर खान ने सिद्धार्थ मराठे का रोल निभाया था और उनके साथ रानी मुखर्जी इस फिल्म में नजर आई थी। इस फिल्म का ट्रेन में हुआ एक सीन बॉलीवुड के अब तक के फेमस ट्रेन सीन्स में से एक है। इस सीन की उस समय काफी तारीफ भी हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था।

Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।