Father of Villains अमरीश पुरी की बेटी की खूबसूरती को देखकर भूलने पर विवश हो जाओगे ऐश्वर्या राय को, Photo
Tue, 21 Feb 2023

Father of Villains अमरीश पुरी की बेटी की खूबसूरती को देखकर भूलने पर विवश हो जाओगे ऐश्वर्या राय को, Photo भारत में शायद ही ऐसा कोई श’ख्स होगा जिसने फिल्म में अमरीश पुरी का किरदार नहीं देखा होगा. आज हमारे बीच में अमरीश पुरी जी नहीं है लेकिन फिर भी उनके किरदार को बखूबी खूब पसंद किया जाता है. लाखों लोग आज भी उनके दीवाने हैं और कहीं ना कहीं उनकी मिमक्री कर उनके अंदाज को अपने अंदर ढा़लने का प्रयास करते हैं.गौरतलब है कि 1932 में जन्मे अमरीश पुरी ने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और मशहूर हॉलीवुड फिल्म्स में भी काम किया था. अमरीश पुरी अब तक के सबसे फेमस विलन माने जाते हैं, जो विलेन का किरदार इतने अच्छे से निभाते थे की लोग वास्तविक जीवन में भी उन से डरने लगे थे. अपने पूरे करियर में अमरीश पुरी ने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और उनमें से अमूमन सुपर हिट रही. जिसके बाद भाग्य ने अपना साथ छोड़ा और 12 जनवरी 2005 को अमरीश पुरी का निधन हो गया.अमरीश पुरी के नाम के चलते उनके बच्चों के लिए बॉलीवुड में अपना करियर बनाना कोई बड़ी बात नहीं हो सकती थी लेकिन फिर भी अमरीश पुरी का परिवार मीडिया लाइट से थोड़ा दूर ही रहता है.बात करें अगर अमरीश पुरी की बेटी की तो हाल ही में एक उनकी तस्वीर सामने आई है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है. अगर उनके परिवार की बात करें तो अमरीश पुरी ने साल 1957 में उर्मिला दिवेकर से शादी की थी जिससे उनको दो बच्चे नम्रता पुरी और राजीव पूरी हुए थे.अगर बात करे अमरीश पुरी के बच्चे लाइमलाइट पसंद क्यों नहीं करते तो आपको यह जानकर आ’श्चर्य होगा कि अमरीश पुरी के दोनों ही बच्चों को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है. अमरीश पुरी की बेटी नम्रता भारत में रहती ही नहीं है वह विदेश में अपने पति के साथ रहती है और वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. दिखने में बेहद खूबसूरत नम्रता सादगी से अपना जीवन जीती है और क्लॉथ ब्रांडिंग जैसे काम भी करती है. वह एक मॉडल भी है और कई बिजनेस भी चलाती है. Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।