Tiger Shroff के बर्थडे पर एक्स गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट, बोलीं-'तुम हमेशा यूं ही...'

Tiger Shroff Birthday: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) आज अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि टाइगर की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) ने भी एक्टर को बेहद ही क्यूट अंदाज में बर्थडे की बधाई दी है। दरअसल दिशा पाटनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर टाइगर का एक क्यूट फोटो शेयर किया, जिसमें वह टाइगर प्रिंटिड स्कॉर्फ पहने नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए दिशा पाटनी ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे टिग्गी। हमेशा सबसे खूबसूरत रहे और खुद को प्रेरित करते रहो।" दिशा पाटनी के इस पोस्ट को देख हर कोई हैरान है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आपको बता दें कि दिशा पाटनी (Disha Patani) और टाइगर श्रॉफ का कुछ महीनों पहले ही ब्रेकअप हुआ है। यह दोनों करीब 6 साल तक रिलेशनशिप में थे। इस दौरान दिशा और टाइगर लिवइन में भी रहे। दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के ब्रेकअप की खबरें सामने आने के बाद हर कोई हैरान रह गया था। यहां तक कि फैंस को विश्वास था कि यह दोनों एक बार फिर से करीब आ जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
यह थी दिशा और टाइगर के ब्रेकअप की वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिशा पाटनी टाइगर श्रॉफ से शादी करना चाहती थीं। लेकिन टाइगर किसी भी तरह के कमिटमेंट के लिए तैयार नहीं थे। सामने आया था कि बावजूद इसके दिशा, टाइगर से बार-बार शादी करने को लेकर दबाव बना रही थीं, जिसके कारण दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और यह दोनों लग हो गए। हालांकि ना तो अभी तक ना तो दिशा ने और ना ही टाइगर ने अपने ब्रेकअप की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी आखिरी बार फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आई थीं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। अब जल्द ही दिशा 'योद्धा' और 'शिवा' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। तो वहीं टाइगर श्रॉफ 'गणपत' और 'बड़े मियां छोटे मियां' का हिस्सा हैं।
Disclaimer : इस खबर को पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि tellysky.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है।